बिजयनगर,बिजयनगर क्षेत्र के सभी विद्वान पंडितो ने गौरीशंकर महादेव मन्दिर मे एकत्रित होकर इस वर्ष दिपावली पर्व पर तिथियो के संयोग के कारण सभी की भ्रान्तियो को दूर करने के लिए सभी ने सर्व सहमति से निर्णय लिया हैं। निर्णयसागर पंचाग के एवं भारतवर्ष के 95% पंचागो के अनुसार दिपावली पर्व-
स.2081 कार्तिक बुदी अमावस्या शुक्रवार दिनांक 01.11.2024 को सूर्योदयकाल मे अमवस्या तिथि है। एवं गोधूलिक वेला में भी अमावस होने से स्वाति नक्षत्र होने एवं महावीर स्वामी निर्वाण दिवस होने से एवं शुभ संयोग होने से सभी ने सनातन धर्म के आधार पर पंचाग के मत के अनुसार दिपावली पर्व दिनांक 01.11. 2024 को मनाने का निर्णय लिया है।धनतेरस 29.10.2024 मंगलवार,गोवर्धन पुजा 02.11.2024 शनिवार को रहेगी।बिजयनगर के चंद्रप्रकाश दाधीच (बड़ली वाले), भरत व्यास गौरीशंकर मन्दिर ,महावीर लक्ष्मीनारायण मन्दिर,रामलखन पिपलेश्वर महादेव मंदिर,श्रीराम शर्मा नगर,सत्यनारायण दाधीच हनुमान मंदिर,ललित शर्मा, कपिल शर्मा,अरविंद शास्त्री,रतन शास्त्री देवलिया,राकेश कुमार घीसालाल ताराचंद हनुमान मंदिर,बालमुकुंद राधाकृष्ण मन्दिर,कन्हैया लाल शर्मा विश्वकर्मा मन्दिर,देवेंद्र शर्मा बड़ली, मोहित शर्मा कपिल शर्मा बरल द्वितीय,ब्रिजेश शर्मा भिनाय,घनश्याम सिखरानी सहित बिजयनगर शहर के पंडित उपस्थित थे।