बिजयनगर,ग्राम सिंगावल( अजमेर ) नेशनल हाईवे NH.48 पर स्थित रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (RDTC)पर डी बी स्किल,स्किल इंडिया एवं श्रीराम सेवा संकल्प के संयुक्त तत्वावधान में वाहन चालक कौशल विकास संस्थान द्वारा चल रहे एक दिवसीय रिफ़्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन लगभग 27 ड्राइवरों का एक बेच बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम अब तक हेवी ड्राइविंग लाइसेंस धारक 4000 हजार से ज्यादा ड्राइवरों को प्रशिक्षणोंपरांत ड्राइवर किट और सर्टिफिकेट वितरित कर चुके है। संस्थान के डायरेक्टर ऋतु चौहान ने बताया कि 2 मई से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके तहत अब तक 4000 हजार से ज्यादा ड्राइवरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और आस पास के क्षेत्र के ड्राइवरों को मोब्लाइजेशन किया जा रहा है।इन कार्यक्रमों से स्किल ड्राइवर तैयार किए जा रहे है जो हादसों रहित राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देकर सड़क पर चलने में अपने व्यवहार में बदलाव ला रहे है।संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर विक्रम सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 27 ड्राइवरों का एक बेच बनाकर प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है।अगर आपने अब तक इस कार्यक्रम में ट्रेनिंग नहीं ली प्री-रजिस्ट्रेशन कराकर ट्रेनिंग ले सकते है।इस हेतु संस्थान के मोबाइल नम्बर: 9521603796 पर संपर्क कर प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना होता है |
ट्रेनिंग के लाभ.
1. Certificate 12 वीं पास के समकक्ष मान्यता.
2. ABHA CARD / 5 लाख तक का बीमा
3. 1000 रुपये की लागत का किट फ्री
4. लंच और चाय निशुल्क