बिजयनगर,सिख धर्म के चौथे गुरु,सोढ़ी सुलतान,धन धन सतगुरु श्री गुरु रामदास जी का पावन प्रकाश दिवस 21 अक्टूबर 2024 सोमवार को बड़े हर्षौल्लास से मनाया जाएगा इस अवसर पर 21अक्टूबर को सायं 5.00 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का विशेष दीवान सजाया जाएगा तथा श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ किया जाएगा एवं पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थों द्वारा शब्द कीर्तन गायन किया जाएगा,रात्री 8.00 बजे देश,कोम की खुशहाली के लिए अरदास की जाएगी और गुरु का लंगर अटूट वितरित किया जाएगा। यह जानकारी बिजयनगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी BGPC के प्रधान धर्मवीर सिंह,सचिव सिमर प्रीत सिंह, खजांची गुरुबक्ष सिंह ने दी ।