*
धार मध्यप्रदेश,श्री सुर्य मुनि पारमार्थिक ट्रस्ट बदनावर जिला धार मप्र द्वारा विगत कई वर्षों से शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर देश के प्रसिद्ध साहित्यकारों एवं कवियों का सार्वजनिक अभिनंदन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन प्रति वर्ष किया जा रहा है
शरद् पूर्णिमा के इस शुभ दिन पर दमा व श्वांस रोगियों को आयुर्वेदिक दवा खीर में मिलाकर नि: शुल्क वितरण किया जाता है जिसका लाभ क्षेत्र के हजारों लोगों को मिलता है इस वर्ष भी दिनांक 16अक्टूबर 2024को स्थानीय सुर्य मुनि चिकित्सालय परिसर में यह शरद उत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है
शरदोत्सव में ही आयोजित कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में इस बार श्री राजेश जी रावल उज्जैन ,श्री मनोज जैन मनोकामना झाबुआ ,श्री देवेन्द्र जी सिसोदिया व मुकेश तिवारी जी इंदौर का संस्था द्वारा शाल श्रीफल के साथ अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा संस्था के श्री बोकड़िया जी,अशोक संघवी,दिलीप संघवी अशोक लोड़ा तथा राजेश जी जैन फुलजीबा ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है,कवि सम्मेलन का संचालन बदनावर के गीतकार श्री अमितोष माथुर ‘मीत’ करेंगे