भोपाल
सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
अनुशासनोदय समाज कल्याण समिति भोपाल द्वारा आचार्य श्री समय सागर महाराज जी के आशीर्वाद से सुधा सागर जी महाराज की प्रेरणा से अल्पसंख्यक कल्याण योजना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जवाहर चौक जैन मंदिर में किया गया।
शिविर में भोपाल इंदौर जबलपुर सागर विदिशा छिंदवाड़ा दमोह सीहोर टीकमगढ़ आदि जिलों के 100 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण प्राप्ति उपरांत यह जिला स्तरीय प्रशिक्षक अपने जिले व क्षेत्र में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने, व्यवसाय करने वालों को लोन, जैन स्कूलों को अल्पसंख्यक दर्जा दिलाने आदि के कार्य करेंगे। शिविर को मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय विशेषज्ञ श्री अनिल बड़कुल एवं सहयोगी वक्ता के रूप में रिया जैन सहायक संचालक पिछड़ा व अल्पसंख्यक कल्याण दमोह द्वारा संबोधित किया गया ।शिविर का उद्घाटन जस्टिस अभय गोहिल, कवीन्द्र कियावत आईएएस, इंद्रजीत जैन एडीजी, महेंद्र जैन एडीएसपी विशाल जैन क्रिकेटर प्रमोद हिमांशु सौरभ सिद्धार्थ, अनिल जैन आरबीआई व बैंकर्स फोरम के सदस्यों ने किया। मंगलाचरण प्रियंका, दीपा, अलका ने किया।मंच संचालन डॉक्टर सुधीर जैन एवं डॉ सोनल ने किया।