अनिल मिश्रा, रीवा म.प्र., Key Line Times
- रीवा,रीवा जिले में परिवहन विभाग में रीवा आर. टी. ओ. किसके संरक्षण में रोड में वसूली चालू किए हुए हैं जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का सख्त आदेश था की किसी भी गाड़ी वाले को परेशान नहीं किया जाएगा केवल गाड़ियों का पेपर चेक करके गाड़ी को छोड़ देना है लेकिन रीवा में आर. टी. ओ. द्वारा जबरदस्ती एंट्री लेने के चक्कर में कई नियम कानून बता रहे हैं पूर्व में भी उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने प्रशासन आदेशित किया था की लोकल गाड़ी वालों को परेशान ना किया जाए इसके बावजूद भी रीवा आर .टी.ओ. सहित कार्यालय का स्टाफ सुबह से बाईपास रिंग रोड पर खड़े होकर अपनी मनमानी कर रहे हैं आखिरकार इन अधिकारियों पर किसका संरक्षण प्राप्त है जो खुले आम दिनदहाड़े चारों तरफ गाड़ियों को रोक कर गाड़ियों से पैसा लिया जा रहा है
- रीवा परिवहन विभाग द्वारा किसके निर्देश से रोड में वसूली चालू किए हुए हैं जबकि मुख्यमंत्री का आदेश था किसी भी गाड़ी वाले को परेशान नहीं करना है साधारण तौर पर गाड़ियों का पेपर चेक करके गाड़ी को छोड़ देना है जबरदस्ती एंट्री लेने के चक्कर में कई तरह से नियम कानून बता रहे हैं पूर्व में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने प्रशासन को निर्देशित किया था की लोकल गाड़ी वालों को परेशान ना किया जाए इसके बावजूद भी रीवा आरटीओ अपनी मनमानी कर रहे हैं इनके ऊपर किन का हाथ है जो खुले आम दिनदहाड़े चारों तरफ गाड़ियों को रोक के गाड़ियों गाड़ियों से पैसा लिया जा रहा है गाड़ी मालिकों ने बताया कि बड़ी बात तो यह है की बाकायदा गाड़ी मालिकों को पैसे लेकर गाड़ी आने जाने के लिए महीने भर के लिए वकायदा टोकन उपलब्ध कराया जा रहा है गाड़ी मालिकों ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा लगभग 15 दिनों से यह कार्य हाईवे में चालू है पूर्व में कलेक्टर रीवा के द्वारा एसडीएम द्वारा रेड कार्रवाई की गई थी जिसमें एक आरटीओ का कर्मचारी तीन आदमी पाए गए थे जिनके विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराधिक अपराध अपराध दर्ज है प्रकरण दर्ज है जो आज भी विवेचना में है उसके बावजूद भी 5-6 प्राइवेट लोगों को लेकर और दिन-रात वसूली की जा रही है रवि मिश्रा पप्पू मिश्रा चंद्रमा पांडे जोकि ड्राइवर है शैलेंद्र गौतम एवं दो-तीन अन्य लोग जो एंट्री का पैसा इधर से उधर करते हैं और इनको वर्दी पहन के गाड़ी में बैठाया जाता है जिनका कोई बिल्ला बैच नंबर नहीं है और इनका कोई रिकॉर्ड नहीं है शासन से गाड़ी मालिकों ने गुहार लगाई है कि है कि इसकी संपूर्ण जानकारी ले वहीं परिवहन आयुक्त ग्वालियर द्वारा यह स्पष्ट आदेश दिया गया है कि प्राइवेट आदमी आर.टी.ओ.की गाड़ी में बिल्कुल भी न रहे न उड़न दस्ता में और न आरटीओ की गाड़ी में न ही चेक पॉइंट में कहीं पर भी परिवहन विभाग के कार्य में प्राइवेट आदमी नहीं होने चाहिए
- लिए वकायदा टोकन उपलब्ध कराया जा रहा है गाड़ी मालिकों ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा लगभग 15 दिनों से यह कार्य हाईवे में चालू है पूर्व में कलेक्टर रीवा के द्वारा एसडीएम द्वारा रेड कार्रवाई की गई थी जिसमें एक आरटीओ का कर्मचारी तीन आदमी पाए गए थे जिनके विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराधिक अपराध अपराध दर्ज है प्रकरण दर्ज है जो आज भी विवेचना में है उसके बावजूद भी 5-6 प्राइवेट लोगों को लेकर और दिन-रात वसूली की जा रही है रवि मिश्रा पप्पू मिश्रा चंद्रमा पांडे जोकि ड्राइवर है शैलेंद्र गौतम एवं दो-तीन अन्य लोग जो एंट्री का पैसा इधर से उधर करते हैं और इनको वर्दी पहन के गाड़ी में बैठाया जाता है जिनका कोई बिल्ला बैच नंबर नहीं है और इनका कोई रिकॉर्ड नहीं है शासन से गाड़ी मालिकों ने गुहार लगाई है कि है कि इसकी संपूर्ण जानकारी ले वहीं परिवहन आयुक्त ग्वालियर द्वारा यह स्पष्ट आदेश दिया गया है कि प्राइवेट आदमी आर.टी.ओ.की गाड़ी में बिल्कुल भी न रहे न उड़न दस्ता में और न आरटीओ की गाड़ी में न ही चेक पॉइंट में कहीं पर भी परिवहन विभाग के कार्य में प्राइवेट आदमी नहीं होने चाहिए।