

29th June शिवम सेठी – ईद के त्योहार पर आज फिरोजपुर के हुस्सेनिवाला बॉर्डर पर बी एस एफ के द्वारा ज़ीरो लाइन पर पाक रेंजर्स को दी गई मिठाई और हाथ मिलाकर दी बधाई
जहा पूरा देश आज ईद का त्योहार मना रहा है वही पड़ोसी देश पाकिस्तान को ईद के त्योहार पर पंजाब के फ़िरोजपुर हुस्सेनिवाला बॉर्डर की ज़ीरो लाइन पर बी एस एफ के द्वारा पाकिस्तान के जवानों को मिठाई दी गई और पाकिस्तानी रेंजर्स को हाथ मिलाकर ईद की बधाई दी गई।


