बिजयनगर, श्री प्राज्ञ महाविद्यालय, बिजयनगर में छात्र परिषद का अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें श्री जॉन अजमेरी (अंतरराष्ट्रीय भजन गायक )को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इसके साथ ही प्राचार्य ने विद्यार्थियों को अपनी अधिकारिक भूमिका और जिम्मेदारियां लेने के बारें में प्रेरक भाषण दिए। चयनित छात्रों ने छात्र निकाय के हितों और जरूरतों का प्रतिनिधित्व करने और छात्र समुदाय के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनने की प्रतिबद्धता जताई। यह कार्यक्रम उनकी शैक्षिक यात्रा में एक मील का पत्थर है जो उन्हें देश के भावी नेता बनने का मार्ग प्रशस्त करता है। महाविद्यालय के चयनित छात्र -छात्राओं को उनकी योग्यता के अनुसार पद प्रदान किए गये एवं उनके पदों के अनुसार बैच से अंलकृत किया गया। महाविद्यालय के चयनित छात्र -छात्राओं को उनकी योग्यता के अनुसार पद प्रदान किए गये एवं उनके पदों के अनुसार बैच से अंलकृत किया गया।
प्राचार्य ने सम्बोधन में नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के चयनित नेता संगठित होकर मेहनत से काम करने का उदाहरण प्रस्तुत करते है, साथ ही सकारात्मक शिक्षण वातावरण बनाने में योगदान प्रदान करते है। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने चयनित पदाधिकारी के नाम की घोषणा की गई जिसमें वेदिका शर्मा (अध्यक्ष),अभिषेक अरोड़ा (उपाध्यक्ष),आयुष सिंह (सचिव),गर्वित जांगिड़ (महासचिव),कनिष्का जैन (एल्युमिनी हैड ),अनिकेत सांड (एल्युमिनी हैड),सूरज सिंह (सांस्कृतिक सचिव),अनुष्का सेन (सांस्कृतिक सचिव),सक्षम जैन (सांस्कृतिक महासचिव),अंजलि खोखर (सांस्कृतिक महासचिव),अंकित चौधरी (खेल सचिव), कशिश पुरी (मीडिया सचिव), सानिया बागवान (मीडिया महासचिव),पूजा कुमावत (पुस्तकालय सचिव),पीयूष जैन (पुस्तकालय महासचिव), यक्षा सिंह (शैक्षणिक समन्वयक) एवं महाविद्यालय के विभिन्न संकाय के कक्षा प्रतिनिधि चुने गए वो इस प्रकार है भावेश कुमार सिंगारिया, मुकुल सोनी,प्रिंस वैष्णव,सरोज साहू,ज्योत्सना गर्ग, संजना गुर्जर, खुशी जैन, गौरव मूलवानी, गणेश जैन, हरफूल गुर्जर,खुशी शर्मा,प्राची चौधरी,मनीष माली,सिमरन बानो,अशोक बुकान,वासुदेव कटारिया,हेमन्त जांगिड़,युवराज सिंह शेखावत,हर्ष वर्मा,नेहा कुमावत,निहारिका पंडित को चुना गया ।