KEY LINE TIMES NEWS BALESAR
बालेसर। राणा उगम सिंह इंदा राजकीय महाविद्यालय स्नातकोत्तर में इतिहास विषय स्वीकृत करने पर विधायक महोदय बाबू सिंह राठौड व उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का बहुत-बहुत आभार । पिछले काफी लंबे समय से छात्र नेताओं व विद्यार्थियों की मांग थी राजकीय राणा उगम सिंह इंदा राजकीय महाविद्यालय बालेसर में इतिहास विषय में पी जी करवाने पर विद्यार्थियों में खुशी की लहर छा गई विधायक महोदय के अनुशंसा पर इतिहास विषय में पिजी स्वीकृत हो गई हैं प्राचार्य उमेद सिंह इंदा महेंद्र सिंह महाविद्यालय स्टाफ वह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष टीकम सांखला जगदीश प्रसाद लवा विष्णु सांखला गिरधारी सोलंकी एबीवीपी इकाई अध्यक्ष विकास सांखला व विद्यार्थियों ने विधायक महोदय का आभार जताया वह विधायक ने बहुत जल्द खेल मैदान वह चार दिवारी बनाने का आश्वासन दिया।