मसूदा पशुपालकों को और अधिक सुलभ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से मोबाइल वेटरनरी वाहन के कॉल सेंटर 1962 का लोकार्पण माननीय विधायक महोदय श्री मान विरेंद्र सिंह कानावत द्वारा उपनिदेशक कार्यालय , पशुपालन विभाग मे किया गया। इस मौके पर विधायक महोदय ने बताया कि यह सुविधा पशुपालकों को आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को तेज़ और सुविधाजनक पहुंच सुनिश्चित करेगी। पशुपालन विभाग मसूदा के नोडल प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार सुवासिया ने जानकारी दी कि कॉल सेंटर की शुरुआत होने से पशुपालक 1962 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। यह सेवा विशेष रूप से पशुपालकों के लिए लाभकारी साबित होगी।वेटरनरी वाहन में एक पशुचिकित्सक, एक तकनीकी कर्मचारी (पशुधन सहायक), एक ड्राइवर और एक हेल्पर का स्टाफ होगा। यह वाहन प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मसूदा उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी
सहायक विकास अधिकारी डॉ. रमेश चौधरी,डॉ. मोनिका सिंह ,कानी देवी, पंकज प्रजापति, हेमराज कुम्हार , जीवराज गुर्जर ,राकेश शर्मा,पंकज कुमार जांगिड़ , दिनेश गुर्जर, खुशी राम चौधरी ,कन्हैया लाल सेन ,विक्रम सिंह गुर्जर ,श्री दिलराज गुर्जर उपस्थित रहे ।