14 अक्टूबर को दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस के रूप में भारतीय मजदूर संघ मनाएगा…. ब्यावर सतीशचंद लुणावत,जिला संवाददाता, Key Line Times ब्यावर 06 अक्टूबर रविवार को भारतीय मजदूर संघ की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी सामाजिक समरसता दिवस को लेकर चर्चा की गई जिला मंत्री दिलीप कुमार जांगिड़ ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ अपने प्रमुख पर्वों में सामाजिक समरसता दिवस को हर वर्ष मुख्य रूप से मनाता है । समरसता दिवस भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक श्रधेय दतोपंत जी ठेंगड़ी की पुण्य तिथि को भारतीय मजदूर संघ सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाता है क्योंकि हम सब भारतीय हैं विविधता में एकता हमारा नारा है यहां किसी प्रकार का कोई जाति बंधन नहीं है हमारे संगठन में जात-पात का भेदभाव नहीं है हम सभी भारतवासी है पूर्व में त्रेता युग में भगवान श्री राम ने शबरी के झूठे बेर खाए थे इस प्रकार हमारा देश हमारे शास्त्र यही बताते हैं हम सब एक हैं भारतीय मजदूर संघ हर वर्ष यह पर्व शोषित पीड़ित वंचित जन के बीच में जाकर उनसे वार्ता कर उनके भोजन का प्रबंध के रूप में मनाता है। इस कार्यक्रम को मनाने के लिए संयोजक आदित्य गहलोत (विद्युत संघ )को एवं सहसंयोजक अजीत सिंह( सीमेंट संघ ) को बनाया गया है कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ ब्यावर जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह ने की । मीटिंग में भारतीय मजदूर संघ की इकाइयों से विद्युत विभाग, श्री सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, बांगड़ सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेम्पो यूनियन, टैक्सी यूनियन, नगर परिषद सफाई कर्मचारी संघ, पेंटर, बिल्डिंग, बारदाना, विश्वकर्मा काष्ठ कला संघ के पदाधिकारी उपस्थित हुए संरक्षक दिलीप सेन अध्यक्ष गोपाल सिंह जिला मंत्री दिलीप कुमार जांगिड़ भारतीय मजदूर संघ ब्यावर शंकर सिंह, मन्ना राम चौधरी ,गोपाल दास गोयर, दिलीप टांक, अजीत सिंह , राजेन्द्र कुमार चौहान, सोहन सिंह ,आदित्य गहलोत, रामकुवार,भूपेन्द्र सिंह राठौड़, सुरेश आदि रहे।