सेवा भारती समिति एवं नवरात्रि नवयुवक मंडल के तत्वावधान में कन्या पूजन किया गया….. बिजयनगर सतीशचंद लुणावत,जिला संवाददाता अजमेर राजस्थान, Key Line Times सेवा भारती समिति बिजयनगर के द्वारा भव्य पूजन कार्यक्रम नवरात्रि नवयुवक मित्र मंडल शिवाजी नगर के संयुक्त तत्वाधान में गरबा पाण्डाल इंदिरा कॉलोनी में किया गया जिसमें विधि विधान से 80 से अधिक मातृस्वरूपा कन्याओं का पूजन हुआ । विदित है कि सेवा भारती ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कन्या पूजन किया।समिति सदस्यों, बस्ती के 7 जोड़ो व उपस्तिथ प्रबुद्धजनों-मातृ शक्ति ने सर्वप्रथम कन्याओं के पैर धुलवाकर उनके रोली कुमकुम का तिलक कर चुनरी भेंट की ।उनका मुँह मीठा करवाकर उपहार दिया गया।पूजन के अंत मे महा आरती का आयोजन किया गया जिसमे प्रत्येक उपस्थित बंधु व भृगनी ने सामूहिक आरती कर माँ दुर्गास्वरूपा कन्याओं की आराधना की। अंत मे उपस्थित सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।पूजन में 200 से अधिक बस्ती वासी उपस्तिथ थे।इसप्रकार का पुनीत कार्य पहली बार भव्य रूप में पाण्डाल में किया गया।जिसकी बस्तीवासियों ने भूरी भूरी प्रसंशा की है।पूजन में सेवा भारती के लोकेश वर्मा,लक्ष्मण लाल शर्मा,सूर्यप्रकाश बगेरवाल , सतीश मेघवाल,विश्वेश्वर शर्मा,ज्ञानदेव व्यास,कैलाश बैरवा,पूजा शर्मा ने कार्यक्रम में सहयोग करवाया।कार्यक्रम के अंत मे नवरात्रि नवयुवक मित्र मंडल द्वारा सभी समिति सदस्यों का उपरणा भेट कर अभिनंदन किया गया।