नवरात्रि पर्व के पर दुर्गा वाहिनी ने निकाला पथ संचलन ….सतीश चंद लुणावत, जिला संवाददाता अजमेर बिजयनगर दुर्गा वाहिनी सदस्याओं ने श्वेत वस्त्र व केसरिया साफा व दुपट्टा ओढ़े परिवेश में शस्त्रो के साथ पथ संचलन निकाला । विश्व हिन्दू परिषद व मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी प्रखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दुर्गा वाहिनी पथ संचलन का शुभारंभ तेजा चौक स्थित त्रिवेणी माताजी मंदिर से शुरू हुआ। पथ संचलन मुख्य मार्गों से होकर होटल एन चंद्रा पहुंचा। पथ संचलन में मातारानी की झांकियो के साथ निकाला । इस संचलन में दुर्गा वाहिनी की अतिथि के रुप में पालिकाध्यक्ष अनिता मेवाड़ा, समाजसेवी आशीष सांड, बाड़ी माताजी तीर्थ धाम की मुख्य उपासिका कृष्णा टाक थे। दुर्गा वाहिनी सदस्याओं ने भारतीय मातृशक्ति का जज्बा प्रदर्शित करते हुए दुर्गा वाहिनी सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। इस दौरान दुर्गा वाहिनी विभाग की अजमेर विभाग संयोजिका पूजा साहू, क्षेत्रीय संयोजिका अभिलाषा यादव, प्रखंड संयोजिका तमन्ना, विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष धनराज कांवड़या, प्रखंड अध्यक्ष अरुण शर्मा, महेन्द्र शर्मा, रुपसिंह, किशन सिंह के अलावा दुर्गा वाहिनी की मधु चौहान, अन्नपूर्णा चौहान, योगिता शर्मा, गवरी देवी, देवकी तोलानी, वंदना, गीता सोनगरा सहित अन्य सदस्याओं ने हिस्सा लिया।