शेरगढ़ मुख्यालय पर किसान कौम के आराध्य लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज की नव निर्मित मूर्ति अनावरण…..मदाराम,जिला संवाददाता जोधपुर, Key Line Times शेरगढ, शेरगढ मे वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के उपलक्ष में 12 अक्टूबर की शाम को आयोजित एक शाम वीर तेजाजी महाराज के नाम भजन संध्या व 13 अक्टूबर की सुबह मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन रालोपा सुप्रीमों व नागौर सांसद आदरणीय हनुमान जी बेनीवाल के नागौर उनके कर कमलों से किया गया|इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजन कमेटी के सदस्यों ने नेताजी को कार्यक्रम में पधारने का निमंत्रण दिया जो उन्होनें सहर्ष स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने का भरोसा दिलाया|