KEY LINE TIMES NEWS BALESAR
बाल अधिकारों पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
अमर यादव सेखाला/जोधपुर। जस्ट राइट्स फ़ॉर चिल्ड्रन एवं ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बाल अधिकारो पर कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण जोधपुर यूथ हॉस्टल में सम्पन हुआ।
ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्थान जोधपुर के जिला समन्वयक किशन खुड़िवाल ने बताया कि जस्ट राइट्स फ़ॉर चिल्ड्रन इंडिया के दक्ष प्रशिक्षक बबन प्रकाश ने बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बालश्रम के मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए बताया की बाल विवाह, बाल यौन शोषण एव बालश्रम समाज के लिए अभिशाप है इन्हे जड़ से खत्म करने की जरुरत हैं।
बचपन में बच्चों के खेलने-कूदने, मनोरंजन करने, पढ़ने-लिखने और सीखने की उम्र में उनका शोषण होना बहुत ही गंभीर मुद्दा है। देश के विभिन्न हिस्सों में बाल यौन शोषण की घटनाए बढ़ रही हैं जो मानवता को शर्मसार कर रही है ऐसे में मानवतावादी समाज की ये जिम्मेदारी बनती है कि वो बच्चों का भविष्य एवं बचपन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए जागरूक रहे सजक रहे बच्चों के साथ होने वाले अपराधो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कर उन्हे सजा दिलवाए । बबन ने बाल यौन शोषण, बाल विवाह एवं बाल श्रम एवं बाल तस्करी के विषय पर बारीकी से कानूनी जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षण में ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था के पाली, जालौर, एवं जोधपुर जिलों के प्रतिनिधियों एवं जन कला साहित्य मंच फलोदी, आसरा सेवा संस्थान जोधपुर ग्रामीण के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था के एसेस टू जस्टिस फ़ॉर चिल्ड्रन परियोजना के कार्यक्रम प्रबंधक विक्रमसिंह रावत ने कार्यशाला में प्रशिक्षक बबन प्रकाश एवं तीनो संस्था के प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।