वर्द्धमान डांडिया नाइट 8 अक्टूबर 2024 को…. सतीशचंद लुणावत , जिला संवाददाता अजमेर,Key Line Times, ब्यावर जिले का सुप्रसिद्ध एवं बहुप्रतीक्षित सतरंगी रोशनी, देवी की भक्ति और ढेर सारी मस्ती के साथ *वर्द्धमान कॉलेज का गरबा महोत्सव आगामी 8 अक्टूबर 2024, मंगलवार को सांय 06 बजे आयोजित होने जा रहा है।* श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी जी महाविद्यालय में केवल छात्राओं एवं जिले की महिलाओं के लिए हर वर्ष शारदीय नवरात्रा में एक दिवसीय गरबा का आयोजन किया जाता है इस आयोजन में रंग – बिरंगे एवं पारंपरिक परिधानों में सजी छात्राओं व महिलाओ द्वारा अपनी शानदार गरबा प्रस्तुतियां दी जाती है। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा ने बताया कि इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं एक ताली गरबा, पाचिया गरबा आदि आयोजित कर प्रतिभागियों में से डांडिया क्वीन, बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस आदि का भी चयन किया जाता है।