सिलीगुड़ी चातुर्मास 2024 दिनाक 5-10-2024 को सुबह 5:30 बजे से कार्यक्रम मुनिश्री डॉ ज्ञानेंद्र कुमारजी के नवकार महामंत्र के संगान के साथ प्रारम्भ हुवा….मीनू धाडेंवा, जिला संवाददाता, Key Line Times आज भक्ताम्बर स्तोत्र मंत्र सिद्धि आराधना महाअनुष्ठान का तृतीय दिवस था,आज मुनिश्री ने श्लोक नबर 11 से 15 तक का अनुष्ठान ऋद्धि मंत्रो एवम मंत्रो के उच्चारणों के साथ बहुत ही तन्मयता के साथ करवाया,वहा का वातावरण बहुत ही तलीन और खुशनुमा प्रतीत हो रहा था सभी ने मनोभाव के साथ यह महाअनुष्ठान में भाग लेकर अपने आप को अच्छा मान रहे हैं, मुनिश्री ने पहले फ़रमाया था की जो भी इस अनुष्ठान में भाग लेने में चूक जाएगा वह आगे निराश अवश्य होगा यह बात भी सच हो रही है मुनिश्री द्वारा मंगल पाठ के साथ आज का अनुष्ठान संपन्न किया गया,यह अनुष्ठान नो दिन तक चलेगा संवाददाता मीनू धाडे़वा