आहवा: दिनांक: 25: डांग जिला कलेक्टर श्री महेश पटेल के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के तहत 60 दिवसीय तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 (Tobacco Free Youth Campaign 2.0) आहवा में शुरू किया गया है।
24 सितंबर, 2024 को सरदार विद्यालय, आहवा में डांग जिला पंचायत स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष श्रीमती मयनाबेन बागुल और आहवा तालुका पंचायत के अध्यक्ष श्री सुरेशभाई चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर श्री सुरेशभाई चौधरी ने तम्बाकू व्यसन से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही कम उम्र में बच्चों के नशे की लत में पड़ने के गलत व्यवहार, सामाजिक शैक्षणिक, आर्थिक मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
अधिक जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. हिंमाशु गामित द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के तहत 60 दिनों के तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 (TFYC) की अवधि के दौरान, कम से कम 30 आई.ई.सी. केम्पिइन के तहत लगभग 160 शैक्षणिक संस्थाओको TOFEI के तहतकवर करने, 20 गांवों को तंबाकू मुक्त बनाने का अभियान और COTPA-2003 अधिनियम के तहत, 16 प्रवर्तन अभियान चलाए गए हैं।जिसमें जन जागरूकता गतिविधियां (IEC), ToFEI अनुपालन गतिविधियां, COPTA और PECA के कार्यान्वयन को बढ़ाना, तंबाकू मुक्त गांवों की पहल और सोशल मीडिया में IEC को बढ़ाना जैसी गतिविधियां शुरू की गई हैं। जिससे लोगों में अधिक से अधिक जनजागरूकता उत्पन्न हो तथा उन्हें मार्गदर्शन प्राप्त हो इसके लिए जानकारी भी दी गई।
इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये गये। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा EC पोस्टर, पम्पलेट वितरित किये गये।
कार्यक्रम का आयोजन जिला टोबेको कंट्रोल सेल, आहवाके एन.टी.सी.पी.सो.व.द्वारा किया गया था। कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य श्री महेश पढियार एवं शिक्षकों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।