गुजरात के राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत जी आगामी 29 सितम्बर को डांग जिले के दौरे पर आ रहे हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मेजबान संस्था एवं जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियां संचालित की गयीं।
श्री रामकृष्ण वेलफ़ेयर ट्रस्ट, SRK नॉलेज फाउंडेशन, और प्रायोशा प्रतिष्ठान आयोजित ‘हनुमंत प्राण प्रतिष्ठान महोत्सव’ कार्यक्रम में 29 सितंबर को सुपदहाड़ गांव में श्री हनुमानजी मंदिर के लोकार्पण समारोह में पधार रहे राज्यपालश्री आचार्यदेवव्रतजी सुपदहाड़ के बाद मालेगाम में आयोजित लोकार्पण समारोह में उपस्थित रहकर आशीर्वचन देंगे ।
राज्यपाल के इस सूचित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली सहायक व्यवस्थाओं के संबंध में डांग कलेक्टर श्री महेश पटेल के निर्देशन में संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों एवं मेजबान संस्था के श्री पी.पी.स्वामीजी की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई तथा उच्च अधिकारियों की एक टीम ने कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर आयोजकों को आवश्यक निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि माता शबरी और प्रभु श्री राम एव भ्राता श्री लक्ष्मणजी के चरणों से पवित्र दंडकारण्य की इस पवित्र भूमि पर रहने वाले आदिवासी समुदाय की सामाजिक चेतना के लिए संगठन ने ‘ डांग प्रयाग, हनुमान याग’ नामक ‘हनुमान यज्ञ’ शुरू किया है।
जिसके तहत डांग जिले के 311 गांवों में श्री हनुमानजी मंदिर निर्माण का यज्ञ कार्य शुरू हो गया है। इस कार्य का 101वां मंदिर सूपदहाड़ में तैयार हो गया है। जिसके लोकार्पण समारोह में राज्यपालश्री डांग की धरती पर आ रहे हैं।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रतजी, के साथ सर्व श्री राकेशभाई दुधात, लालजीभाई पटेल और मनहरभाई संसपरा के साथ-साथ 311वें मंदिर निर्माण यज्ञ के प्रणेता श्री गोविंदभाई धोलक़िया और प्रेरणामूर्ति श्री पी.पी.स्वामीजी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।