*ग्रामीणों एवं पंचायतीराज संस्थाओं के सहयोग से गांव बन रहे बाल विवाह से मुक्त*
अमर यादव सेखाला। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाऊंडेशन के सहयोग से भारत मे गांवों को बाल विवाह मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत फील्ड में लगे सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमजन, ग्रामीण एवं पंचायतीराज संस्थाओं के साथ प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है। ग्रामीण एव समाजिक विकास संस्थान जोधपुर के जिला समन्वयक किशन खुड़ीवाल ने बताया की सेखाला, शेरगढ़, बालेसर, बावड़ी व लूणी ब्लॉक क्षेत्र में संस्थान के प्रतिनिधि अमरा राम यादव, रावता राम, हरि सिंह, सुगना राम व तरुणा कुमारी क्षेत्र के चयनित गांवों को बाल विवाह, बाल श्रम एव बाल यौन शोषण से मुक्त बनाने पर कार्य कर रहे है, इस काम को गति देने मे ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों एव कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। ग्रामीण एव सामाजिक विकास संस्थान के अथक प्रयासों से जोधपुर जिले की कई पंचायतों ने ग्राम स्तरीय बाल कल्याण समिति के सदस्यो की बैठक में बकायदा प्रस्ताव लेकर पूरी पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया। सैकडो ग्रामीणों ने वचन पत्र भरकर अपने बच्चो का बाल विवाह नही करने का संकल्प लेकर अभियान को गति देने का कार्य किया। जिससे संस्थान के कार्यकर्ताओं मे काम करने का जोश बढ़ा , कार्यकर्ता प्रति दिन चयनित गांवों में जाकर ग्रामीणों को बाल विवाह, बाल श्रम मुक्त बनाने हेतू प्रेरित कर रहे हैं। इसके अलावा राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देकर सैकडो जरूरतमंद आमजन , ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओ से जुड़वाकर उन्हें योजनाओ से लाभान्वित करवाने में सहयोग किया।