बिहार के फारबिसगंज मे हुआ विकास महोत्सव का आयोजन…मीनू धाडेंवा बिहार,15 सितम्बर रविवार फारबिसगंज बिहार में साध्वी श्री स्वर्णरेखा जी एवं सहवर्ती साध्वियों के सान्निध्य में विकास महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। साध्वी श्री जी ने हम श्रावकों को दिशा निर्देश देते हुए फरमाया विकास महोत्सव के अवसर पर हमें धर्मशासन की, भैक्षव शासन की प्रभावना करने के कार्य करने चाहिए। सम्यक्त़व का विकास हो ऐसे कार्य करने चाहिए धर्म संघ की अप्रभावना ना करें अन्यथा हम विकास महोत्सव मनाने के अधिकारी नहीं है। फारबिसगंज जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा ,महिला मंडल, युवक परिषद ,कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला के बच्चों ने मिलकर के सामूहिक रूप से एक कार्यक्रम की अति सुंदर प्रस्तुति दी। नेपाल बिहार स्तरीय इस प्रोग्राम में लगभग आसपास के 40 क्षेत्रों से 500 से 600 श्रावकों की उपस्थिति रही। संवाददाता- मीनू धाड़ेवा