राष्ट्रीय महिला स्तर में पहुंची कोलकाता की समृद्धि दुगड़…सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर,Key Line Times कोलकाता,शासनसेवी श्रीमान बुधमल जी दुगड़ ( कल्याणमित्र परिवार ) कोलकाता , की पड़पौत्री ऋषभ – सलोनी दुगड़ की सुपुत्री तथा सुरेन्द्र – विनीता दुगड़ की सुपौत्री समृद्धि दुगड़ पश्चिम बंगाल महिला स्नूकर चैम्पियनशिप 2024 के पहले फाइनल में पहुंची और उपविजेता रही। इस उपलब्धि के साथ समृद्धि का मात्र 13 वर्ष की उम्र में महिला राष्ट्रीय स्तर में खेलने के लिए स्थान सुरक्षित हो गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक राज्य से केवल शीर्ष 2 खिलाड़ियों को ही राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश मिलता है, इसमें इस बार एक नाम समृद्धि का है। जैन समाज के विशिष्ट लोगों ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की है और इसे समाज के लिेए गौरवशाली क्षण बताया है । सभी ने दुगड़ परिवार को बधाई देने के साथ साथ समृद्धि के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।