साउथ हावडा मे मुनी श्री जिनेशकुमार जी के सानिध्य में भिक्षु भजन संध्या का सफल आयोजन….सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर,Key Line Times *सुमधुर गायक राकेश मांडोत ने बहाई भिक्षु भजनों की सरीता* साउथ हावड़ा ,युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में भिक्षु भजन संध्या का सफल आयोजन तेरापंथ युवक परिषद साउथ हावड़ा द्वारा प्रेक्षा विहार में किया गया। जिसमें चेन्नई से समागत राकेश मांडोत ने सुमधुर भिक्षु भजनों की सरिता बहाई। इस अवसर पर मुनिश्री जिनेश कुमारजी ने कहा- आचार्य भिक्षु तेरापंथ धर्म संघ के प्रथम प्रर्वतक थे। वे हमारे आराध्य थे। उनका सुमिरण व गुणगान सबको करना चाहिए। वे जन जन के देवता थे। वे दिव्य पुरुष थे। आचार्य भिक्षु आचार संपन्न थे विचारों से पवित्र थे। व्यवहारवान थे। उनकी साधना पवित्र थी। वे आत्म आराधक थे। साथ साथ में समाज में व्याप्त बुराईयों पर भी प्रहार करते थे। उनके जीवन में भीषण कष्ट आए, फिर भी कष्टों से घबराये नहीं और साधना के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहे। मुनि श्री ने आगे कहा- स्वामीजी का जीवन बेदाग था। स्वामीजी की स्मृति में ते.यु.प. साउथ हावड़ा ने भिक्षु भजन संध्या का सफल आयोजन किया। राकेश मांडोत अध्यात्म के श्रेत्र में विकास करता रहे। मुनिश्री ने भी भिक्षु भजन का संगान किया। बाल मुनिश्री कुणाल कुमार जी ने सुमधुर गीत का संगान किया। स्वागत भाषण साउथ हावड़ा ते.यु.प. उपाध्यक्ष विक्रम भंडारी ने दिया। साउथ हावड़ा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष लक्ष्मीपत जी बाफना ने अपने भाव रखें। सुमधुर संगायक राकेश जी मांडोत ने भिक्षु भजनों की सरिता बहाई जिसमें श्रोतागण भक्तिरस से सराबोर होकर डुबकियाँ लगाते रहे। भिक्षु भजनों की झड़ी से सभी लोग भाव-विभोर होते रहे। ते.यु.प. द्वारा मुख्य संगायक राकेश जी मांडोत का सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन साउथ हावड़ा ते.यु.प. संगठन मंत्री आदेश चोरड़िया व संचालन साउथ हावड़ा ते.यु.प. सहमंत्री राहुल दुगड़ ने किया। कार्यक्रम के प्रायोजक मदनलाल जी राजेन्द्र जी कोटेचा थे।