KEY LINE TIMES NEWS BALESAR
बालेसर। आजकल बढ़ती हुई चोरियों कम होने का नाम ही नहीं ले रही है आए दिन घटना सामने आ रही है सोमवार को बालेसर के मार्केट में बस्तवा निवासी खिव सिंह पुत्र रूप सिंह जो की सब्जी लेने के लिए दुकान पर खड़े थे अचानक उनका पर्स जेब से चोरी हो गया जैसे ही उन्होंने सब्जी के पैसे देने के लिए जेब में हाथ डाला तो पर्स गायब मिला इधर-उधर देखा नहीं मिला फिर उन्होंने पुलिस थाने जाकर उनकी सूचना दी ।
कुछ ही देर बाद बालेसर के एक किराना दुकान पर एक महिला ने आधार कार्ड और अन्य 2 कार्ड दिए जिसको बीच रास्ते में ही मिले तो उन्होंने अपनी ईमानदारी निभाते हुए दुकानदार को देकर बोला कि जिसका भी हो अगर आपके पास कोई आए पूछे तो दे देना किसी का गिरा होगा उनको यह वापस कर देना।
सूचना के बाद बालेसर पुलिस स्टाफ व खीव सिंह दुकान पर आए और अपना कार्ड वापस यहां से लेकर गए लेकिन पर्स नही मिला उनको और कुछ पैसा भी था जो उनको नही मिले।