जोधपुर CEAT टायर कंपनी लिमिटेड द्वारा जोधपुर के फिटर व ट्रक ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के साथ मिलकर एक मीटिंग का सामूहिक आयोजन किया गया जिसमें कंपनी के सीनियर सर श्रवण कुमार जी द्वारा बताया गया कि ट्रक में लोड के अनुसार टायर इस्तेमाल करें व कम्पनी की गारंटी वारंटी का भी विस्तार से बताया गया जिसमें भीयाराम गंगाराम मदन सियाग महादेव टायर्स बुधाराम रूपाराम गोपाराम व मुकेश आदि उपस्थित रहे।