भारत विकास परिषद, उत्तर-2 शाखा की मासिक मेल-जोल बैठक सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-22, चंडीगढ़ में आयोजित की गई। 100 से अधिक सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया और जुलाई में जन्मे 10 सदस्यों का जन्मदिन मनाया। हमारे अत्यंत सम्माननीय डॉ. एस.एस. प्रसाद (सेवानिवृत्त आईएएस) संरक्षक और श्रीमती रंजू प्रसाद (सेवानिवृत्त सीपीएमजी) ने अपने एकल और युगल गीतों से सदस्यों का मनोरंजन किया। श्रीमती सतविंदर कौर ने श्री एस.सी. अग्रवाल को उनके समाज के प्रति समर्पित सेवाओं के लिए पर्यावरण के अवसर पर पौधा भेंट करके सम्मानित किया।