भारत विकास परिषद, उत्तर-2 शाखा ने वन विभाग के सहयोग से चंडीगढ़ के सेक्टर-22 स्थित सामुदायिक केंद्र में जामुन दिवस मनाया। श्री एन.के. जिंगवानी, एच.आर. सतीजा और बी.के. गर्ग ने जामुन के उपयोग और लाभों के बारे में जानकारी दी। श्री सुबाष गोयल, एस.सी. अग्रवाल और के.के. त्रिखा सहित 100 से अधिक सदस्यों ने इस आयोजन में भाग लिया और इसका आनंद लिया।