भगत पूरन सिंह इन्वायरमेंट सोसायटी (रजि:) द्वारा संत बाबा भगत पूरन सिंह के पर्यावरण प्रेम को समर्पित भगत पूरन सिंह पर्यावरण मेला (वन महा-उत्सव 2021) मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सोसायटी द्वारा 25 जुलाई 2021 को सुबह 10 बजे एक वर्चुअल मीटिंग (जूम मीटिंग आईडी: **) का आयोजन किया जा रहा है। इस मीटिंग के मुख्य वक्ता पर्यावरण प्रेमी डॉक्टर हरजीत सिंह गिल (आईएफएस, पीसीसीएफ पंजाब) होंगे। इस मीटिंग में पर्यावरण संबंधी कोई प्रोजेक्ट तैयार करने वाले स्कूलों को भी आमंत्रित किया गया है। इस दौरान संत बाबा भगत पूरन सिंह पर्यावरण सेवा-सभाल सोसायटी द्वारा डॉ. भूपिंदर सिंह (डीपीआई रिटायर्ड) प्रधान, श्री सुदर्शन सिंह (सचिव) और सोसायटी के सभी मेंबरों का योगदान रहेगा।
आप इस मीटिंग में ज़रूर शामिल हों और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।
धन्यवाद।
सत श्री अकाल।
धन्यवर।
भवदीय,
धर्मपाल सिंह हैरांवाल
प्रेस सचिव
गुरमीत सिंह जी, सचिव
फोन: 98883-24354