पंजाब,देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन, सेक्टर-45 के संगीत विभाग के ऑनररी सहायक प्रोफेसर डॉ कमलेश इंद्र सिंह जिनको 20 जनवरी 2024 को श्री रामेश्वरम, तमिलनाडु में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भक्ति संगीत के क्षेत्र में अमूल्य योगदान हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया । डॉ कमलेश इंद्र सिंह ने बताया कि वे भक्ति संगीत के क्षेत्र में तीस वर्षों से निरंतर सक्रिय हैं। वर्ष 2022 ,23 में नार्थ ज़ोन कल्चरल सेंटर पटियाला Nzcc की गवर्निंग बॉडी के सदस्य भी रहे हैं।
भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उनके अमूल्य योगदान के कारण उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गुरमुखी में रामायण के श्लोक गायन हेतु चंडीगढ़ और पंजाब का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया था। भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न समारोहों में विभिन्न राज्यों के गायकों को श्री रमेशब्रम धाम में गायन हेतु आमंत्रित किया गया इस अवसर पर डॉ कमलेश इंद्र सिंह द्वारा श्री दशम ग्रन्थ साहिब की वाणी का गायन किया गया था। देश के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने डॉक्टर सिंह के भगति संगीत का आनंद लिया और प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा चंडीगढ़ के पर्षाशक तथा पंजाब के गवर्नर श्री बनवारी लाल प्रोहित जी ने डॉक्टर कमलेश इंदर सिंह को इस कार्य के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया । डॉक्टर कमलेश इंदर सिंह से भगति संगीत (Devotional music) के कार्य मैं निष्काम रूप से अपनी सेवाएं पर्दान करते आ रहे हैं संगीत की प्रेरणा इन्हे अपने पिता रागी भाई अमरजीत सिंह गुलजार तथा दादा संत तेजा सिंह जी जो अपने समय के सुप्रसिद्ध संगीतकार कीर्तनक्कार रागी रहे हैं से प्राप्त हुई। देव समाज के प्रधान सचिव श्री मान निर्मल सिंह जी ढिलों तथा डॉक्टर अग्नीस ढिल्लो (सेक्रेट्री देव समाज कॉलेज मैनेजिंग कमेटी) ने भी डॉक्टर सिंह के कार्यों की परशंशा करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की ।