जीरकपुर स्थित गैर सरकारी संगठन सोशल लाइफ हेल्प एंड केयर फाउंडेशन द्वारा सरकारी मिडिल स्कूल मियांपुर डेरा बस्सी में पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस मानसून में फाउंडेशन की ओर से यह दूसरी ऐसी कार्यशाला है। वक्ताओं में फाउंडेशन से डॉ. राशि अय्यर और पूर्व प्रधानाध्यापिका एवं पत्रकार मैडम सतविंदर कौर शामिल थीं। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री राज कुमार के साथ फाउंडेशन की राष्ट्रीय समन्वयक कावेरी परिदा और सह-संयोजक नमिता श्रीवास्तव भी उपस्थित थीं। कार्यशाला का उद्देश्य युवा पीढ़ी के बीच चल रहे पर्यावरण संकट और स्थानीय और वैश्विक स्तर पर इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करना था। स्कूल प्रशासन विशेष रूप से हेड मास्टर और स्कूल प्रभारी श्री राजेश साहसी के सहयोग के कारण कार्यशाला एक बड़ी सफलता रही।
कार्यशाला में भाग लेने वाले स्कूल शिक्षक कमलदीप कौर, ज्योति, पूनम और सुनील कुमार रहे जिन्होंने इस कार्यशाला में स्कूली बच्चों के साथ बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।इस मौके पर फाऊंडेशन की और से स्कूली बच्चों में पौधों का भी वितरण किया गया।
फाउडेशन से बोर्ड के मुख्य अध्यक्ष श्री करण कामरा ने फाउंडेशन की ओर से कार्यशाला का संचालन करने वाले स्कूल स्टाफ और स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया।