अणुव्रत भवन – नई दिल्ली – डॉ साध्वी कुंदन रेखा जी ठाणा 3 के पावन सानिध्य में दक्षिणी दिल्ली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उनकी टीम का शपथ ग्रहण समारोह अणुव्रत भवन दिल्ली में उल्लास मय वातावरण में सानन्द सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज भूषण श्री मांगी लाल जी सेठिया , दिल्ली तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुखराज जी सेठिया , मंत्री प्रमोद घोड़ावत ,सुशील कुहाड़ , संदीप डुंगरवाल , अरविंद दुगड़ , श्री गोविंद जी बाफणा , श्री सुशील जैन,टी.पी.एफ दिल्ली के अध्यक्ष राजेश गेलड़ा , साउथ दिल्ली महिला मण्डल की अध्यक्ष शिल्पा बैद , मंत्री बर्षा बैगानी , दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष श्री जोधराज जी बैद, अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास से श्री डालम चंद जी बेद, तेरापंथ युवक परिषद से पूर्व मंत्री श्री अमित डूंगरवाल आदि गणमान्य श्रावक उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सुशील जी पटावरी को ढेरो ढेरो बधाईया सम्प्रेषित की ,एवं निर्वतमान अध्यक्ष श्री हीरालाल जी गेलड़ा के विगत दो वर्षो में हुए कार्यो की सराहना की। शपथ ग्रहण जैन संस्कार विधि से संस्कारको ने सम्पन्न करवाया। संस्कारक सुशील डागा , मनीष वरमेचा ,अनिल सेठिया एवं महेन्द्र श्यामसूखा ने बड़ी तनमयता से शपथ ग्रहण के अवसर पर मंत्रोत्वरण के द्वारा सभी को विमुग्ध तो किया ही, शपथ ग्रहण को आतुर नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उनकी पुरे टीम को आशीर्वाद भी मिला।श्रीमती पुष्पा जी बेद ने तिलक की प्रक्रिया पूरी की। इस अवसर पर निर्वतमान अध्यक्ष श्री हीरा लाल गेलड़ा ने कहा ,” संघ संघपति की सेवा करने का अवसर दुर्लभ है। सौभाग्यशाली ही इस सेवा में नियुक्त हो सकता है। उन्होंने दो वर्षीय कार्यक्रमों की पूरी जानकारी प्रदान की। हीरा लाल जी ने कार्यकाल में किए सभी प्रोग्रामों को स्मृति पटल पर ला दिया। हीरा लाल गेलड़ा स्वयं गदगद हो रहे थे और सभी को अपने साथ सरसता मैं बहा दिया। उन्होंने विगत में हुई किसी भी प्रकार की आसातना के लिए क्षमा याचना की एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सुशील जी पटावरी व उनकी टीम को अंग्रिम दो वर्षो का कार्यभार भी सौपा और सफलता हेतु बधाई भी दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशील जी पटावरी ने अपने अध्यक्षीय अभिभाषण में कहा ,”अनायास अनायोजित एवं अचानक अध्यक्ष पद की उद्घोषणा में मेरा नाम सुन मै दंग रह गया। मेरा सौभाग्य रहा कि सदन ने मेरा विस्वास किया – मै इस विस्वास पर खरा उतरू एवं गण गणपति के इंगित अनुसार कार्यो को अंजाम दे सकू – मै सभी के प्रति मंगल कामना करता हूँ। साध्वी कल्याण यशा ने ‘बधाई गीत ‘का संगान किया। साध्वी सौभाग्य यशा ने कहा ‘ यथानाम तथाकार्य ‘ को अंजाम देते रहना , सफलता तुम्हारे चरण चूमेगी मंगल कामना।
साध्वी कुंदन रेखा जी ने कहा ‘पद ‘एक ब्यवस्था है। उस पर रहकर कार्य करना आसान होता है। सरल सहज एवं सहिष्णु स्वभावी सुशील जी पटावरी अपने अध्यक्ष काल में सफलता की ऊचाईयों का स्पर्श करें। साधु साध्वियों की सेवा कर चित्त समाधि पहुँचाये। पूरी टीम को साथ लेकर चले और समय समय पर उत्साहवर्धन करते रहें तो सफलता आपकी मुट्ठी में होगी। बहुत – बहुत शुभकामना। कार्यक्रम का संचालन सुशील जी डागा एवं आभार प्रदर्शन सभा मंत्री यश बरमेचा ने किया ।