प्रो. (डॉ.) सोहन राज तातेड़ को यू.एन. ओ द्वारा चारटर्ड एम्बेसेडर पद से मनोनीत किए जाने पर प्रसन्नता की लहर
जाने माने विश्व विख्यात शिक्षाविद्, साहित्यकार प्रो. (डॉ.) सोहन राज तातेड पूर्व कुलपति, सिंघानिया विश्वविद्यालय, राजस्थान पिछले 24 वर्षों से वानप्रस्थ जीवन जी रहे हैं। वे स्वयं वैज्ञानिक, इंजीनियर होने के कारण 24 वर्षों के ज्ञान को उन्होंने ‘ज्ञान मंदिर रुप में इन्टरनेट पर संग्रहित किया। उनके ‘ज्ञान मंदिर’ में उनके द्वारा रचित, लिखित योग, दर्शन, शिक्षा विषयक 275 शोध ग्रन्थ भारत की 100 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा अनुमोदित तथा उन वि. वि. की सेण्ट्रल लाइब्रेरी में सभी उपलब्ध होने से शोधार्थी उपयोग कर रहे हैं। इनके तीन यू-ट्यूब चैनल में इनके 15,000 प्रवचन, एण्डरोइड मोबाइल तथा एपल मोबाइल एप, वेबसाइट पर ज्ञान के 35,000 डॉक्यूमेंट आर्टिकल, कोटेशन, विश्व रिकार्ड, शोध-पत्र, स्कूल, कॉलेज, वि. वि. में कांन्फ्रेस, सेमीनार आदि संग्रहित हैं । वाट्सऐप कोमुनिटि पर 2,000 सदस्य, वाट्सऐप चैनल पर अनेक सदस्य, ब्लोगर, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर पूरा ज्ञान उपलब्ध है । यू. एन. ओ. की संस्था हमून राइट जो मानवता पर कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करती है, सारा विश्व विख्यात ‘ज्ञान मंदिर’ ऑनलाइन प्रस्तुत किए जाने पर क्रमांक 0015 पर प्रो. तातेड़ को यू.एन.ओ. का ‘चारटर्ड एम्बेसेडर’ मनोनीत कर आई.डी. कार्ड देते हुए उन्हें अपने ‘ज्ञान मंदिर’ के मानवतावादी ज्ञान को पूरे विश्व में प्रचार-प्रसार की इजाजत प्रदान की । उनकी वेबसाइट के अनुसार यह सम्मान् ‘नोबल प्राइज’ के समकक्ष है जो कि अलग-अलग क्षेत्र में प्रदान किया जाता है। यह हम सभी के लिए प्रसन्नता एवं गौरव की बात है। प्रो. तातेड़ के 10 लाइव प्रोग्राम रोज पूरा विश्व देखता है । उनके घर में ‘ज्ञान मंदिर’ फिजिकल दर्शनीय स्थल है।