Key line times news
बालेसर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबो का गाँव ,बालेसर में दसवें योग दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया।
योग दिवस की शुरुआत स्थानीय पीईईओ पन्नालाल चौहान ने वैदिक मंत्रोच्चार व दीप प्रज्जवलित कर किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के लिए एक घंटे का योग का अभ्यास सत्र आयोजित किया। मौके पर प्रशिक्षक कैलाश जानी योग अभ्यास करवाया साथ ही शिक्षकों,विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने इसे दोहराया। सभी बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया प्रधानाचार्य पन्नालाल चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा ”योग एक ऐसी क्रिया है, जो व्यक्ति द्वारा स्वयं की जाती है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से बल्कि चारित्रिक रूप से भी व्यक्ति का विकास करती है। योग हमारे दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है।इस मौके पर व्याख्याता रामनिवास जी,व्याख्याता घनश्याम सिंह,जेठुसिंह ,भोमसिंह,विरमा राम,नरपत प्रजापत सहित ग्रामीण उपस्थित रहें।