KEY LINE TIMES NEWS BALESAR
बालेसर । योग गुरु प्रकाश गहलोत ने बताया की आयुर्वेद विभाग बालेसर द्वारा आयोजित स्वयं और समाज के लिए दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज शुक्रवार 21 जून 2024 को बालेसर ब्लॉक के नोडल अधिकारी डॉ. घनश्याम दास के निर्देशन में बालेसर उपखंड मुख्यालय परिसर में योग शिविर का कार्यक्रम गोमती शर्मा उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक वृत्त जोधपुर मुख्य अतिथि और बालेसर उपखंड अधिकारी रामजी भाई कलबी कि अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें योग गुरु प्रकाश गहलोत, ग्राम पंचायत खुडियाला के योग प्रशिक्षिका अरुणा रावल, ग्राम पंचायत बस्तवा योग प्रशिक्षक कर्ण सिंह के द्वारा योगाभ्यास करवाया जाएगा योग शिवर उपखंड कार्यालय परिसर बालेसर में सुबह 7:00 से 08:00 बजे तक आयोजित हुआ जिसमें गोमती शर्मा उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक वृत्त जोधपुर बालेसर उपखंड अधिकारी रामजी भाई कलबी, पूर्व प्रधान भंवर सिंह इन्दा,विकास अधिकारी मुमल गहलोत, तहसीलदार रतन भावानी, चामू तहसीलदार शैतान सिंह, आगोलाई नायब तहसीलदार देवाराम जीडॉ निरूपमा चौधरी बालेसर स्वास्थ्य एवं समुदाय केन्द्र इर्चाज, बालेसर ब्लॉक के नोडल अधिकारी डॉ घनश्याम दास, डॉ धीरज गोयल होम्योपैथी विभाग,नगर पालिका जईन जगदीश सुथार, पटवार संघ के अध्यक्ष महीराम विश्नोई,ब्लॉक समन्वयक मुनेश कायल ,महिला एवं बाल विकास विभाग,भगवान जी जैतावत एईएन भूजल संरक्षण, नरपतसिंह बालेसर आयुर्वेदिक औषधालय विभाग,साखिर खान यूनानी चिकित्सा अधिकारी, देवनगर सरपंच भंवरलाल प्रजापत समाज कल्याण विभाग से लाखाराम सांखला सहित कई विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि व बालेसर के आसपास के योग प्रेमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के लिए योग प्रेमी उत्साहित नजर आ रहे थे। वही उपखंड अधिकारी ने सभी को अवाहान् किया कि कम से कम अपने शरीर के लिए एक घंटा आप निकालिए और स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास कीजिए। और योग गुरु प्रकाश गहलोत ने सभी योग प्रेमियों विभाग के अधिकारियों व्यंजन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया साथ ही उपखंड प्रशासन व आयुर्वेद विभाग को धन्यवाद दिया ।