नव निर्वाचित सांसद का किया गया स्वागत उम्मेदा राम जी बेनीवाल का विभिन्न स्थानों पर किया गया स्वागत गुरुवार को जोधपुर से जैसलमेर प्रस्थान के दौरान बीच रास्ते मे महादेव टायर्स 12 मील केरू व चौधरी होटल पर कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया गया मदन सियाग ने बताया की सासंद बेनिवाल प्रथम बार जोधपुर पधारने पर कार्यकर्ताओं ने मुंह मीठा कर खुशियां मनाई।