आचार्य महाश्रमण जी विदुषी सुशिष्या डां साध्वी श्री गवेषणा श्री जी ठाणा 4 का तंडियार पेट ट्रस्ट भवन में स्वागत।
तेरापंथ धर्म संघ के ग्यारहवें अधिशास्था परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की सु शिष्या साध्वी श्री डॉक्टर गवेषणा श्री जी,साध्वी श्री मेरुप्रभा जी साध्वी श्री मयंक प्रभा जी साध्वी श्री दक्ष प्रवाजी के सानिध्य में तेरापंथ ट्रस्ट भवन मांडोत गार्डन में स्वागत का कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ तंडियार पेट ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी द्वारा मंगलाचरण से किया गया उतरी चेन्नई सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमान इंदर चंद जी सा डूंगरवाल का तंडियार पेट ट्रस्ट द्वारा सम्मान किया गया इसी कड़ी में तंडियारपेट ज्ञानशाला के प्रशिक्षकों द्वारा सुमधुर स्वागत गीतिका का संगान किया गया,तेरापंथ ट्रस्ट भवन तंडियार पेट के अध्यक्ष श्रीमान पूनम चंद जी मांडोत ने अपने अंदाज से साध्वीश्री जी का स्वागत किया, कार्यक्रम में पधारे हुए सभी संस्थाओं के पदाधिकारी गण का स्वागत किया गया इसी कड़ी में साध्वी श्री दक्ष प्रवा जी ने भी सु मधुर गीतिका का संगान किया, तंडियार पेट के ज्ञान शाला के ज्ञानार्थियों ने विशिष्ट अभिग्रह पर सुंदर परिसंवाद किया, ट्रस्ट भवन तंडियार पेट के मंत्री रमेश जी बोहरा ने सुंदर शब्दों से साध्वी श्री जी का स्वागत किया साध्वी श्री गवेषणा श्री जी ने फ़रमाया आज हम चलते-चलते तंडियार पेट में पहुंचे इसका पूरा नाम धोबी पेट भी है ,धोबी कपड़ों की मलीनता का दूर करता है,और हम लोगों के भीतर की मलीनता को दूर करने आए हैं, पवित्रता के लिए निर्मलता, सहजता, सरलता का उदभव होना आवश्यक है, साध्वी मेरू प्रभाजी व साध्वी मयंक प्रवाजी की भी उपस्थित रही कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति उतरी चेन्नई सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमान इंदरचंद जी डूंगरवाल साहूकारपेट सभा के अध्यक्ष श्री उगम राज़ जी सांड एवं चेन्नई सभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अशोक जी खतंग एवं भामाशाह अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री प्यारेलाल जी पितलिया, साहूकारपेट ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विमल जी चिपड, तंडियार पेट ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पूनम चंद जी मांडोत मंत्री रमेश जी बोहरा माधावरम ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री घिसुलाल जी बोहरा श्री माधावरम के फाउंडर अध्यक्ष महासभा के संवाहक देवराज जी आच्छा की सराहनीय उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन श्री देवीलाल जी हिरण ने कुशलता पूर्वक किया।