महाश्रमणोस्तु मंगलम कार्यशाला का आयोजन
अलौकिक शक्ति के पुंज हैं-आचार्यश्री महाश्रमणजी मुनिश्री जिनेश कुमार जी
उत्तर हावड़ा
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित मासिक कार्यशाला महाश्रमणोस्तु मंगलम् का सामूहिक आयोजन उत्तर हावड़ा तेरापंथ भवन में तेरापंथ महिला मंडल उत्तर हावड़ा, दक्षिण हावड़ा, मध्य कोलकाता, बेहाला, हिंदमोटर, बाली-बेलूर, रिषड़ा महिला मंडलों की सहभागिता के साथ हुआ।
इस अवसर पर उद्बोधन देते हुए मुनिश्री जिनेशकुमार जी ने कहा – आचार्य श्री महाश्रमणजी प्रज्ञा के उत्तुंग शिखर है। वे भारतीय आत्मा के उज्ज्वल प्रतीक हैं। वे अलौकिक शक्ति के पुंज है। वे नैसर्गिक प्रतिभा के धनी, सूक्ष्मद्रष्टा, प्रौढ़चिंतक एवं प्रबल पुरुषार्थी हैं। वे समता व करुणा के निर्झर तथा मानवता के मसीहा है।
मुनिश्री जिनेश कुमारजी ने आचार्य की आठ सम्पदाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा – शास्त्रों में आचार्य के लिए आठ सम्पदाओं का विधान किया गया है। वे आठ सम्पदाएँ क्रमशः, आचार सम्पदा, श्रुत सम्पदा, शरीर संपदा, वचन संपदा, वाचना संपदा, मति संपदा, प्रयोग संपदा, संग्रह परिज्ञा संपदा के रूप में उल्लिखित है। आचार को प्रथम धर्म माना गया है। आचार्य श्री महाश्रमण जी में सभी संपदाएं समाहित है। महाश्रमणोस्तु मंगलम् की आयोजना आचार्य के प्रति श्रद्धा-भक्ति प्रकट करने अवसर है।इस अवसर पर बाल मुनिश्री कुणाल कुमार जी ने सुमधुर गीत का संगान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ संभागी महिला मंडलों के सदस्यों द्वारा सामूहिक महाश्रमण अष्टकम् के मंगल संगान से हुआ। स्वागत भाषण उत्तर हावड़ा ते.म.म. की अध्यक्षा श्रीमती सुजाता दुगड़ ने दिया। इस अवसर पर श्रीमती रेखा बैगानी, श्रीमती महिमा कोठारी, श्रीमती बबीता छोरिया, श्रीमती कनक बरड़िया, श्रीमती सुनीता संचेती ने निर्धारित विषयों पर वक्तव्य प्रस्तुत किया ।
तेरापंथ महिला मंडल उत्तर हावड़ा एवं तेरापंथ महिला मंडल बेहाला की सदस्याओं ने सुमधुर गीतों का संगान किया आभार ज्ञापन उत्तर हावड़ा ते. म.म. की मंत्री रेणु समदरिया ने व कार्यक्रम का संचालन मुनिश्री परमानंदजी किया । इस अवसर पर अच्छी संख्या में बहिने उपस्थित रहीं।
” सम्पन्न बनों “पुस्तक पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री जिनेशकुमार जी ठाणा 3 के सन्निध्य- में आचार्य श्री महाश्रमणजी द्वारा लिखित पुस्तक सम्पन्न बनों” आधारित प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल उत्तर हावड़ा द्वारा तेरापंथ भवन में किया गया। प्रतियोगिता में तीन-तीन सदस्यों के बारह- ग्रुप शामिल हुए। प्रतियोगिता में उत्तर हावड़ा, दक्षिण हावड़ा, पूर्वांचल, मध्य कोलकाता, बेहाला एवं बाली-बेलूर के महिला मंडलों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान मध्य कोलकाता महिला मंडल के ग्रुपों ने व तृतीय स्थान उत्तर हावड़ा महिला मंडल के ग्रुप ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का संचालन मुनिश्री परमानंदजी ने किया ।
तेरापंथ महिला मंडल उत्तर हावड़ा द्वारा विजेताओं को पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुनिश्री जिनेश कुमार जी द्वारा आर्शीवचन भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अच्छी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।