आचार्य श्री महाश्रमण जी का 15 वां पदाभिषेक दिवस अभिवंदना समारोह के रूप में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया
अध्यात्म जगत के महासूर्य है – आचार्य श्री महाश्रमण जी – मुनिश्री जिनेश कुमार जी
उत्तर हावड़ा
युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी का 15 वाँ पदाभिषेक दिवस अभिवंदना समारोह के रूप में सुशिष्य मुनि श्री जिनेशकुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में उत्तर हावड़ा श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री जिनेश कुमार जी ने कहा अध्यात्म जगत के महासूर्य है- आचार्य श्री महाश्रमणजी | उनके द्वारा निकलने वाली प्रज्ञा रश्मियाँ हमारे आध्यात्मिक विकास में सहयोगी बन सकती है। आचार्य श्री महाश्रमण जी वत्सलता, कोमलता, निरभिमानता, विनम्रता, निस्पृहता, समता, करुणा जैसे गुणों से सुशोभित है। उनकी आचार निष्ठा विलक्षण व विशिष्ट है। वे स्वीकृत नियमों के प्रति पूर्ण जागरूक है। वे सुविधावादी मनोवृत्ति से कोसो दूर रहते है। उन्होंने आगे कहा- जिसके जीवन में श्रेष्ठ आचार व विचार की समन्विति है वह आचार्य होता है। ज्ञान के प्रति लालसा, करुणा, निष्पक्षता ये सिद्ध आचार्य के गुण बतलाये गए हैं। वे महातपस्वी है।
वे बाह्य व आंतरिक कष्टों को समभाव से सहन करते हैं। मुनिश्री ने आगे कहा – आज आचार्यश्री को पन्द्रहवां पदाभिषेक दिवस है। वे आज के दिन सरदारशहर में तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अधिशास्ता बने। उन्होंने अपने 14 वर्ष के आचार्य काल में अनेक नये कीर्तिमान स्थापित किये। पदाभिषेक दिवस पर उनके दीर्घायु, निरामय रहने की मंगल कामना करता हूं। वे युगों-युगों तक जिनशासन की सेवा करते रहे और हमे भी आपकी छत्रछाया में अपना कल्याण करते रहे।
इस अवसर पर मुनिश्री परमानंदजी ने कहा- आचार्यश्री महाश्रमण जी संकल्प सिद्ध आचार्य है। वे आचार और श्रुत के संगम है। वे जितने असाधारण है उतने साधारण भी है। –
बाल मुनिश्री कुणाल कुमार जी ने आगम पद्यों से आचार्य अभिवंदना करते हुए सुमधुर अभ्यर्थना गीत का संगान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ महिला मंडल उत्तर हावडा द्वारा मंगलाचरण से हुआ। आचार्य अभिवंदना के क्रम में जैन विश्व भारती के उपाध्यक्ष जतन जी पारख, उत्तर हावड़ा श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राकेश जी संचेती, अणुव्रत समिति हावड़ा -के मंत्री विरेन्द्र बोहरा, तेजकरण बोथरा, तेरापंथ युवक परिषद्- के अध्यक्ष संदीप डागा, तेरापंथ महिला मंडल साउथ कलकत्ता कि अध्यक्षा श्रीमती पद्माजी कोचर, श्रीमती लक्ष्मी छाजेड़ ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी । आभार ज्ञापन सभा मंत्री- सुरेन्द्र बोथरा ने व कार्यक्रम का संचालन मुनिश्री परमानंदजी ने किया।