गाजियाबाद, पुलिस थाना लोनी पुलिस कमिश्नर रेट गाजियाबाद दिनांक 23 3.2024 थाना लोनी पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले दो साथी अभियुक्त गण गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल बरामद किया घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल अपाचे बरामद आज दिनांक 2024 को थाना लोनी पर मोबाइल फोन चोरी की सूचना प्राप्त हुई जिसमें तत्काल वादी की ताहिर पर थाना लोन पर सुसंगत धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत किया गया जिसमें उच्च अधिकारी गणों के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई चौकी क्षेत्र अशोक विहार से मोबाइल चोरी करने वाले दो चोरी करने वाले दो शातिर अभिज्ञान अरमान पुत्र उस्मान नियर बाबू होटल 30 फुटा रोड लोनी गाजियाबाद उम्र 19 वर्ष में एक छोरी के मोबाइल फोन वनप्लस कंपनी नंबर 10r रंग ग्रीन आईएमइआई नंबर आईएमइआई नंबर 8677 8068 500952 दूसरा 8677 806 859 0945 वह घटना में प्रयुक्त एक आदत मोटरसाइकिल अपाचे रंग सफेद रजिस्टर नंबर अप 14 एफबी 4539 शाहिद गिरफ्तार किया गया अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है अभियुक्त का विवरण अभिज्ञान शातिर किस्त के किस्म के अपराधी हैं जो मोबाइल मौका पाकर चोरी समान मोबाइल आदि चोरी कर लेते हैं वह मोटरसाइकिल से फरार हो जाते हैं जिन्हें आज थाना लोनी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मैं छोरी के मोबाइल में घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया आवश्यक वैज्ञानिक कार्रवाई की जा रही है नाम पता गिरफ्तार गण अरमान पुत्र उस्मान नियर बाबू होटल 30 फुटा रोड अशोक विहार लोनी जिला गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष नंबर दो मुजफ्फर पुत्र शाहिद नियर बाबू होटल 30 फुटा रोड अशोक विहार लोनी जिला गाजियाबाद उम्र 19 वर्ष अपराधिक इतिहास अभिज्ञान के विरुद्ध थाना लोनी पर पंजीकृत अभियोग की संख्या 01 बरामद की का विवरण एक आदत मोटर्स मोबाइल फोन कंपनी वनप्लस 10r रंग ग्रीन जिसको चालू कर इम्टी नंबर चेक किया गया तो आईएमइआई नंबर 8677 806 8590952 दूसरा 8677 780685 9095 45 बरामद एक आदत मोटरसाइकिल अपाचे रंग सफेद रजिस्टर नंबर अप 14 एफबी 4539 गिरफ्तार करने वाली टीम पुलिस टीम थाना लोनी।