


भाजपा की राजनीति का मुख्य आधार,
जनहित, जनविश्वास और जनता का प्यार!
गाजियाबाद,साहिबाबाद वार्ड 60 से लोकप्रिय कर्मठ एवं ऊर्जावान पार्षद प्रत्याशी सचिन डागर के समर्थन में जनसंपर्क के दौरान मिल रहे अतुल्य स्नेह के प्रति कृतज्ञ हूँ।…राजेश सिंह मंडल अध्यक्ष
‘जय भाजपा – तय भाजपा- विजय भाजपा’
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर सभी प्रत्याशियों द्वारा धुआंधार प्रचार किया जा रहा है, इसी कडी मे गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड सं. 60 से भाजपा प्रत्याशी सचिन डागर ( निवर्तमान पार्षद) ने रविवार को अपने वार्ड में जमकर चुनाव प्रचार किया एंव क्षेत्रवासी महिलाओं, पुरुषों, नौजवानों एंव बुजुर्गों से वोट देने की अपील की। इस प्रचार यात्रा में सचिन डागर के साथ क्षेत्र के हजारों मतदाता एंव भाजपा के सभी मंडल कार्यकर्ता साथ साथ चल रहे थे।सचिन डागर की प्रचार यात्रा जहाँ जहाँ से भी निकली वहीं वहीं पर बुजुर्गों और महिलाओं ने अपना आशीर्वाद दिया एंव नौजवानों ने उन्हे भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। इस प्रचार यात्रा में शामिल लोग बडे ही उत्साह के क्षेत्रवासियों से सचिन डागर को वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे थे। सचिन डागर के रविवार की प्रचार यात्रा को देखते हुवे एंव क्षेत्रीय जनता के मिल रहे अपार जनसमर्थन को देखते हुए उनकी भारी मतों से जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।


