ॐ अर्हम्
मुंबई, वाशी मेयुगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सानिध्य में 14 से 16 फरवरी 2024 को मर्यादा महोत्सव के पावन अवसर पर वाशी (नवी मुंबई) में समागत जन मेदिनी को प्रेक्षाध्यान के प्रति जागरूक करने एवं प्रेक्षा फाउंडेशन द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेक्षाध्यान का infodesk लगाया गया था। लगभग 600 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज हुई।
▪️42 व्यक्तियों ने आचार्य श्री तुलसी अंतर्राष्टीय प्रेक्षाध्यान केन्द्र लाडनूं में प्रति माह आयोजित होने वाले अष्ट दिवसीय आवासीय शिविर में सहभागिता के लिए अपनी रुचि दिखाई। 🙏 प्रेक्षा फाउंडेशन