लोक देवता खेमाबाबा का मेला 18 को, 17 की शाम को होगा भव्य रात्रि जागरण का आयोजन
खेमाबाबा के मेले को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा की जा रही विभिन्न तैयारियां
पुलिस प्रशासन के साथ स्काउट बालचर मेले की व्यवस्थाओं में करेंगे सहयोग
की लाइन टाइम जिला ब्युरो चिफ सरूप प्रजापत.
बालोतरा। जिले के बायतु उपखंड मुख्यालय पर स्थित मारवाड़ के लोक देवता सिद्ध श्री खेमाबाबा का मेला रविवार को बड़ी धूमधाम से भरा जाएगा। रविवार सुबह मंगल आरती के साथ बाबा के मेले का शुभारंभ होगा। वहीं मेले की पूर्व संध्या पर शनिवार रात्रि को भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया जायेगा। जागरण में स्थानीय भजन गायको द्वारा खेमाबाबा, गोगाजी महाराज और रामदेव जी सहित विभिन्न देवताओं के सुरमई भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। खेमाबाबा मंदिर के मुख्य पुजारी श्रवण गौड़ ने बताया कि रविवार 18 फरवरी माघ माह की नवमीं को खेमाबाबा का भव्य मेला भरा जाएगा। मेले को लेकर मंदिर को सुगंधित फूलों और डेकोरेशन तथा रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। मेले के दौरान खेमाबाबा और गोगाजी महाराज के भजनों पर भोपा द्वारा लोहे की सांकलों और ताजणों से एक दूसरे की पीठ पर वार करके भव्य नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।। वहीं रविवार को बाबा के मेले में लाखों श्रद्धालुओं द्वारा खेमाबाबा और वीरों मां के श्रीचरणों में धोक लगाकर खुशहाली की कामना की जाएगी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चैनाराम कड़वासरा और सचिव डूंगराराम काकड़ ने बताया कि मेले को लेकर हाट बाजार के लिए दुकाने आवंटित कर दी गई है। वहीं मेले के दौरान महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग अलग कतारों के लिए बैरिकेटिंग की जाएगी। साथ ही पेयजल और लाइटिंग की उचित व्यवस्था की जाएगी। मेले को लेकर डीएसपी गुमानाराम चौधरी के निर्देशन में स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ साथ राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ बायतु सचिव जेहाराम चौधरी के निर्देशन और उल्लास ओपन स्काउट ट्रूप बायतु के यूनीट लीडर एवं ट्रैनिंग काउंसलर गणपत चौधरी के नेतृत्व में स्काउट बालचरों द्वारा मेले की व्यवस्था बनाए रखने में विशेष सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ बालोतरा एवं बाड़मेर पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाता भी तैनात किया जाएगा। वहीं मेले को लेकर हाईवे के यातायात को बायपास सड़क मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा तथा बायतु मुख्य बाजार में यातायात पूर्णतया बंद रहेगा।