दिल्ली के रोहिणी में होगी नेशनल चैंपियनशिप
बेलवा,क्षेत्र के मनोहर सिंह नगर,रावलगढ़ गांव के युवा खिलाड़ी स्वरूप सिंह पुत्र माधो सिंह इन्दा और हिर सिंह पुत्र खमान सिंह इंदा का 45वीं सीनीयर नेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप में चयन हुआ है । शारिरीक शिक्षक कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि युवा खिलाड़ी राजस्थान सीनीयर टीम से 8 फरवरी से दिल्ली में आयोजित हो रही 45वीं थ्रो बॉल नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगें । जोधपुर जिले से बालक वर्ग में स्वरूप सिंह,हिर सिंह इंदा,बालिका वर्ग में डिम्पी राठौड़,डेजी डॉल टाक राजस्थान थ्रो बॉल टीम में चयन हुआ है । राजस्थान थ्रो संघ के सचिव कमल गोस्वामी के निर्देशन में बांरा जिले के खेल संकुल में आयोजित हुए के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर और चयन ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ी राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे ।