चौहान के जन्मदिन पर गायों को खिलाया गुड़
सोइंतरा । ग्राम पंचायत सोइंतरा निवासी अनिल चौहान के जन्मदिन पर पिता कुलदीप टेलर की ओर से बेहसारा गायों को गुड खिलाया गया । कुलदीप टेलर ने बताया कि गौ माता की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। युवाओं को व अभिभावकों को अपने बच्चों का जन्मदिन होटलों में जाकर पार्टी कर मनाने की बजाए गौ शाला में गौ माता की पूजा कर मनाना चाहिए। इससे बच्चों में संस्कार आते हैं। इस दौरान अनिल सोनी,लक्ष्मण देवासी, कैलाश दास रावल सिंह, जितेन्द्र दास आदि मौजूद थे।