![](https://www.keylinetimes.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240123-WA0087-1024x1024.jpg)
![](https://www.keylinetimes.in/wp-content/uploads/2024/01/img-20240123-wa00905989736775617043981-1024x1024.jpg)
![](https://www.keylinetimes.in/wp-content/uploads/2024/01/img-20240123-wa00892374064744352911080-1024x1024.jpg)
![](https://www.keylinetimes.in/wp-content/uploads/2024/01/img-20240123-wa00884940417410948010074-1024x1024.jpg)
![](https://www.keylinetimes.in/wp-content/uploads/2024/01/img-20240123-wa00875619976631375377414-1-1024x1024.jpg)
अणुव्रत गीत महासंगान
अणुव्रत अमृत महोत्सव पर अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत गीत महासंगान का आयोजन हावड़ा क्षेत्र में 18 जनवरी 2024 को अणुव्रत समिति हावड़ा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम प्रात: 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण प्रतिष्ठान , सभा भवन , पार्क , सहित विभिन्न अनुष्ठानों में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद् हिंदमोटर , लिलुआ, उत्तर हावड़ा , साउथ हावड़ा की विशेष भूमिका रही। हावड़ा के रिसड़ा, हिंदमोटर , उत्तरपाड़ा, बेलूर बाली, लिलुआ, उत्तर हावड़ा , साउथ हावड़ा की सभी सभा , महिला मंडल, टीपीए, ज्ञानशाला एवं विभिन्न कॉम्प्लेक्स में पूरे जोश के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अणुव्रत समिति हावड़ा के अध्यक्ष श्री दीपक नखत, उपाध्यक्ष एवम प्रभारी श्री मनीष कुमार बैद, उपाध्यक्ष श्री रंजीत सिंह बैद,मंत्री श्री बिरेंद्र बोहरा ,सहमंत्री श्रीमती लीना सिंघी, संगठन मंत्री श्री उमेद राखेचा, प्रचार प्रसार मंत्री श्री रितेश खटेड़, कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सुनीता बैद, श्रीमती कुसुम बैद , श्रीमती शांति गुजरानी, श्री अमित बेगवानी ,श्री कमल सिंह बैद सहित अनेक कार्यकर्तों ने अपना श्रम का नियोजन किया ।
कार्यक्रम के पूर्व अनेक राजनीतिक , सामाजिक क्षेत्रों से भी सहमति प्राप्त हुई।
अणुविभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रताप दुगड़ एवं अणुविभा सदस्य श्री पंकज दुधोड़िया की गरिमामय उपस्थिति रही।
अणुव्रत समिति हावड़ा द्वारा लगभग 25 स्कूलों , जैन हॉस्पिटल, गंगा आरती घाट एवम अनाथ आश्रमों जैसी प्रतिष्ठित स्थानों में भी कार्यक्रम को संपादित किया गया।
प्राप्त सूचना अनुसार लगभग 113 जगहों में 56000 से अधिक संगान हुआ।
अणुव्रत समिति हावड़ा, कार्यक्रम में सहयोगी सभी सभा, संस्था,महिला मंडल, तेयुप, स्कूल , कॉम्प्लेक्स के प्रति आभार व्यक्त करता है।
![](https://www.keylinetimes.in/wp-content/uploads/2024/01/img-20231220-wa00813798054296644830074-1024x1024.jpg)
![](https://www.keylinetimes.in/wp-content/uploads/2024/01/img-20230801-wa01183422305724250107300-611x1024.jpg)
![](https://www.keylinetimes.in/wp-content/uploads/2024/01/screenshot_20221126-090000_facebook6417819548143453285-1024x352.jpg)
![](https://www.keylinetimes.in/wp-content/uploads/2024/01/screenshot_20221029-162026_word2297048332035574970-300x143.jpg)
![](https://www.keylinetimes.in/wp-content/uploads/2024/01/img-20220516-wa00308103715891852466358-300x186.jpg)