AMAR YADAV /KEY LINE TIMES NEWS
दिल्ली से चलकर पर्पल फेस्ट, गोवा में पहुंचेगी यात्रा
नई दिल्ली। 50 दिव्यांगजन गाँव – गाँव, शहर – शहर, गली – चौराहे – नुक्कड़ पर दिव्यांगों के स्वावलम्बन एवं समाज की मुख्यधारा में भागीदारी के अभियान को लेकर स्वावलंबन यात्रा निकाल रहे हैं। दिव्यांगजनों को उद्यम एवं रोजगार से जोडकर स्वावलंबी बनाने वाली सामाजिक संस्था आइडिया – सक्षम द्वारा आयोजित इस स्वावलंबन यात्रा में 4 राज्यों से जुटे 50 दिव्यांग उद्यमी दिल्ली से गोवा में आयोजित हो रहे पर्पल फेस्ट में शामिल होने के लिए बस यात्रा पर जा रहे हैं।
विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर प्रारम्भ हुई इस यात्रा को 4 जनवरी को दिल्ली से शुरू किया गया है जो 8 जनवरी को गोवा में हो रहे दिव्यांगों के पर्पल फेस्ट में पहुंचेगी। इस अवसर पर आइडिया – सक्षम के संस्थापक एवं सीईओ मल्लिकार्जुना आइथा ने यात्रा के बारे में बताया कि, “आइडिया के उद्यमी विकास कार्यक्रम से स्वावलंबी बने दिव्यांगजन अब विकसित भारत के निर्माण में अपने योगदान के संकल्प की अलख जगाने के लिए निकल रहे हैं. दिल्ली से चलकर यह स्वावलंबन यात्रा 2000 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करते हुए गोवा मे आयोजित हो रहे पर्पल फेस्ट में पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान पांच राज्यों दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में 100 से अधिक ग्रामीण एवं शहरी स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।”
स्वावलंबन यात्रा का उदयपुर में मरुधर गंगा सोसायटी के मुख्य कार्यकारी भारत कुमार भाटी द्वारा स्वागत किया गया और आगामी यात्रा की शुभकामनाएं दीं.
पिछले तीन सालों से आइडिया संस्था अब तक 750 से अधिक दिव्यांगों को उद्यमी बना चुकी है और आगामी 5 सालों में 5 हज़ार दिव्यांगों को उद्यमी बनाकर स्वावलंबी बनाने के लक्ष्य में अग्रसर है. आइडिया- सक्षम की इस दस दिवसीय स्वावलंबन यात्रा के माध्यम से पांच राज्यों में लगभग 100 से अधिक कार्यक्रम आयोजित कर 10 हज़ार से अधिक लोगों तक विकसित भारत के संकल्प में दिव्यांगों के योगदान की अलख जगाने की योजना बनाई गयी है.