अमर यादव जोधपुर/पाली। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्थान द्वारा कार्यक्रम “न्याय तक पहुंच’ के अंतर्गत पाली जिले के जिला समन्वयक के निर्देशानुसार संस्थान की ब्लॉक समन्वयक मनु जोधा द्वारा क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुरा में कार्यक्रम के दौरान डॉ हार्दिक, डॉ विजेंद्र पाल सिंह, डॉ मदन सहित चिकित्सा कर्मियों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलवाई।