KEY LINE TIMES/NIRMAL JAIN
बालेसर । बेलवा खत्रीया में अतिक्रमण के मामले में ग्रामीणों ने बालेसर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर ज्ञापन दिया । मंत्री ने सीएस और जिला कलेक्टर से फोन पर बातचीत की बातचीत में उन्होंने दुकानदारों व ग्रामीणों के नुकसान नहीं करने को लेकर दोनों से बात की मंत्री ने दुकानदारों को दिया आश्वासन की आपकी दुकाने नहीं हटेगी।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि हम सभी ग्राम वासियों के पुश्तैनी जमीन पर लगभग 50 से 60 वर्ष पुराने जमीन में हमारी रोजी-रोटी व आजीविका का संचालन होता है ।
दुकानो के पटे व रजिस्ट्री भी सरकारी नियम अनुसार बनाया हुआ है। जिसको लेकर कोर्ट ने आदेश जारी कर हटाने के निर्देश दिए थे। इस मामले को लेकर मंत्री से गुहार लगाई। और न्याय की मांग की।
इस मौके पर बेलवा खत्रिया के सरपंच रमेश कुमार जैन, रानोसा प्रताप सिंह इंदा, अमर सिंह इंदा,सवाई सिंह इंदा ,जुगराज गुलेछा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।