राजस्थान प्रेक्षा फांउडेशन द्वारा प्रेक्षाध्यान साधना शिविर का किया जायेगा आयोजन… रश्मि सुराना, रिपोर्टर आल इंडिया, Key Line Times Key line times 10 months ago 1 min read 🔊 Listen to this राजस्थान, राजस्थान के लाडनू मे प्रेक्षा फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रेक्षाध्यान साधना शिविर मे लेवल-1 साधना: 21 फरवरी से 28 फरवरी एंव 11 से 18 मार्च को तथा लेवल -2 साधना: 1 से 10 मार्च को आचार्य तुलसी अंतरराष्ट्रीय प्रेक्षाध्यान केंद्र लाडनूं राजस्थान में किया जायेगा। Continue Reading Previous: चंद्रपु न्यूज संतोष बडकेलवार, जिला सब ब्यूरो चीफ चंद्रपुरNext: केंद्रीय मंत्री शेखावत से मिले बेलवा के ग्रामीण , दिया ज्ञापन Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Related Stories वर्द्धमान डांडिया नाइट 8 अक्टूबर 2024 को…. सतीशचंद लुणावत , जिला संवाददाता अजमेर,Key Line Times, ब्यावर जिले का सुप्रसिद्ध एवं बहुप्रतीक्षित सतरंगी रोशनी, देवी की भक्ति और ढेर सारी मस्ती के साथ *वर्द्धमान कॉलेज का गरबा महोत्सव आगामी 8 अक्टूबर 2024, मंगलवार को सांय 06 बजे आयोजित होने जा रहा है।* श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी जी महाविद्यालय में केवल छात्राओं एवं जिले की महिलाओं के लिए हर वर्ष शारदीय नवरात्रा में एक दिवसीय गरबा का आयोजन किया जाता है इस आयोजन में रंग – बिरंगे एवं पारंपरिक परिधानों में सजी छात्राओं व महिलाओ द्वारा अपनी शानदार गरबा प्रस्तुतियां दी जाती है। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा ने बताया कि इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं एक ताली गरबा, पाचिया गरबा आदि आयोजित कर प्रतिभागियों में से डांडिया क्वीन, बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस आदि का भी चयन किया जाता है। राजस्थान वर्द्धमान डांडिया नाइट 8 अक्टूबर 2024 को…. सतीशचंद लुणावत , जिला संवाददाता अजमेर,Key Line Times, ब्यावर जिले का सुप्रसिद्ध एवं बहुप्रतीक्षित सतरंगी रोशनी, देवी की भक्ति और ढेर सारी मस्ती के साथ *वर्द्धमान कॉलेज का गरबा महोत्सव आगामी 8 अक्टूबर 2024, मंगलवार को सांय 06 बजे आयोजित होने जा रहा है।* श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी जी महाविद्यालय में केवल छात्राओं एवं जिले की महिलाओं के लिए हर वर्ष शारदीय नवरात्रा में एक दिवसीय गरबा का आयोजन किया जाता है इस आयोजन में रंग – बिरंगे एवं पारंपरिक परिधानों में सजी छात्राओं व महिलाओ द्वारा अपनी शानदार गरबा प्रस्तुतियां दी जाती है। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा ने बताया कि इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं एक ताली गरबा, पाचिया गरबा आदि आयोजित कर प्रतिभागियों में से डांडिया क्वीन, बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस आदि का भी चयन किया जाता है। Key line times 11 hours ago धन-धन श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश पर्व को समर्पित श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ एवं गुरुबाणी शब्द कीर्तन के साथ मनाया जाएगा…. बिजयनगर सतीशचंद लुणावत ,जिला संवाददाता अजमेर, Key Line Times धन-धन श्री गुरु रामदास जी महाराज के प्रकाश पर्व पर नूं समर्पित पर ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजय नगर गुरुद्वारा साहिब बिजय नगर द्वारा बड़ी श्रद्धा और भावना से दिनाक 19 अक्टूबर 2024 वार शनिवार को मनाया जाएगा! श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ दोपहर को 3:15 से 4:15 तक बजे तक उपरांत कीर्तन दरबार सजाया जाएगा ! जिसमे भाई साहब भाई अमरजीत सिंह जी बूंदी वाले हाजरी भरेंगे संपूर्ण समाप्ति शाम को 6:15 बजे उपरांत गुरु महाराज का अटुट जलपान वरतेगा। यह जानकारी प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा ने दी! राजस्थान धन-धन श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश पर्व को समर्पित श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ एवं गुरुबाणी शब्द कीर्तन के साथ मनाया जाएगा…. बिजयनगर सतीशचंद लुणावत ,जिला संवाददाता अजमेर, Key Line Times धन-धन श्री गुरु रामदास जी महाराज के प्रकाश पर्व पर नूं समर्पित पर ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजय नगर गुरुद्वारा साहिब बिजय नगर द्वारा बड़ी श्रद्धा और भावना से दिनाक 19 अक्टूबर 2024 वार शनिवार को मनाया जाएगा! श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ दोपहर को 3:15 से 4:15 तक बजे तक उपरांत कीर्तन दरबार सजाया जाएगा ! जिसमे भाई साहब भाई अमरजीत सिंह जी बूंदी वाले हाजरी भरेंगे संपूर्ण समाप्ति शाम को 6:15 बजे उपरांत गुरु महाराज का अटुट जलपान वरतेगा। यह जानकारी प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा ने दी! Key line times 11 hours ago *भारत विकास परिषद मुख्य शाखा एवम् विवेकानंद शाखा का भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया* *8 छात्र प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता मे दोनो शाखाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे* बिजयनगर सतीशचंद लुणावत भारत विकास परिषद मुख्य शाखा एवम् विवेकानंद शाखा का शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण कार्यक्रम प्रश्न मंच का आयोजन महेश शिक्षा सदन संजय नगर रोड विजयनगर में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती एवम् स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जावलन कर वंदे मातरम गायन के साथ किया गया । कार्यक्रम में दोनो शाखाओं की कुल 25 टीमों ने भाग लिया , इनमे से वरिष्ठ वर्ग में राजकीय उ मा विद्यालय सथाना बाजार विजयनगर के टीकम लोहार तथा मोहित सोनी एवम् राज उ मा विद्यालय बाड़ी के गौरव जांगिड़ तथा निर्मल गुजर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कनिष्ठ वर्ग में राज उ. मा. विद्यालय बाड़ी के लक्की जांगिड़ तथा कुलदीप ने एवम संजीवनी उ मा विद्यालय की हिमानी साहू तथा शशि सिखवाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त 8 छात्रो को परितोषिक रूप में चांदी के सिक्के एवम् प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।उक्त 8 छात्र 20 अक्टूबर 2024 को अजमेर में होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता मे दोनो शाखाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। शेष सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवम् पेन प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम पूर्णरूपेण डिजिटल माध्यम से भीलवाड़ा से आए टीम सदस्य श्री पंकज जी अग्रवाल एवम् आदित्यजी व्यास द्वारा संपन्न करवाया गया। कार्यक्रम में परिषद परिवार से शाखा प्रभारी के डी मिश्रा, प्रांतीय संरक्षक रतन लाल नाहर, जिला सचिव जितेंद्र पीपाड़ा ,दिनेश कोगटा ,सत्य नारायण जोशी , बृजेश बाल्दी, विमल भंसाली , ज्ञान चन्द नाहर,प्रहलाद रायसिंघानी, डी सी जैन , लक्ष्मण लाल शर्मा , बुद्धिप्रकाश पारीक ,वीर चंद जैन ,वैभव गर्ग प्रीतेश बडोला एवम् अन्य सदस्य उपस्थित थे । राजस्थान *भारत विकास परिषद मुख्य शाखा एवम् विवेकानंद शाखा का भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया* *8 छात्र प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता मे दोनो शाखाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे* बिजयनगर सतीशचंद लुणावत भारत विकास परिषद मुख्य शाखा एवम् विवेकानंद शाखा का शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण कार्यक्रम प्रश्न मंच का आयोजन महेश शिक्षा सदन संजय नगर रोड विजयनगर में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती एवम् स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जावलन कर वंदे मातरम गायन के साथ किया गया । कार्यक्रम में दोनो शाखाओं की कुल 25 टीमों ने भाग लिया , इनमे से वरिष्ठ वर्ग में राजकीय उ मा विद्यालय सथाना बाजार विजयनगर के टीकम लोहार तथा मोहित सोनी एवम् राज उ मा विद्यालय बाड़ी के गौरव जांगिड़ तथा निर्मल गुजर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कनिष्ठ वर्ग में राज उ. मा. विद्यालय बाड़ी के लक्की जांगिड़ तथा कुलदीप ने एवम संजीवनी उ मा विद्यालय की हिमानी साहू तथा शशि सिखवाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त 8 छात्रो को परितोषिक रूप में चांदी के सिक्के एवम् प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।उक्त 8 छात्र 20 अक्टूबर 2024 को अजमेर में होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता मे दोनो शाखाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। शेष सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवम् पेन प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम पूर्णरूपेण डिजिटल माध्यम से भीलवाड़ा से आए टीम सदस्य श्री पंकज जी अग्रवाल एवम् आदित्यजी व्यास द्वारा संपन्न करवाया गया। कार्यक्रम में परिषद परिवार से शाखा प्रभारी के डी मिश्रा, प्रांतीय संरक्षक रतन लाल नाहर, जिला सचिव जितेंद्र पीपाड़ा ,दिनेश कोगटा ,सत्य नारायण जोशी , बृजेश बाल्दी, विमल भंसाली , ज्ञान चन्द नाहर,प्रहलाद रायसिंघानी, डी सी जैन , लक्ष्मण लाल शर्मा , बुद्धिप्रकाश पारीक ,वीर चंद जैन ,वैभव गर्ग प्रीतेश बडोला एवम् अन्य सदस्य उपस्थित थे । Key line times 11 hours ago मुमुक्षु करुणा जी गुलेछा का करा बहुमान आनंद भवन मे …… सतीशचंद लुणावत,जिला संवाददाता अजमेर, Key Line Times ब्यावर, साधूमार्गि जैन संघ के आचार्य श्री रामेश व उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म सा की महती कृपा से भीलवाड़ा शिखर महोत्सव के दौरान एक साथ 5 दीक्षा होगी। .आचार्य रामेश के मुखारविंद से 7 अक्टूबर को होने वाली एक साथ 5 दीक्षा मे से मुमुक्षु सुश्री करुणा जी सुपुत्री ऊषा हीरालाल गुलेछा के ब्यावर आगमन पर साधुमार्गी जैन संघ,समता महिला मंडल व समता युवा संघ ब्यावर द्वारा मेवाडी गेट स्थित आनंद भवन मे आये मुमुक्षु का साल माला पहनाकर बहुमान किया गया इस दौरान महिला मंडल ने मुमुक्षु के वीर माता पिता उषा हीरालाल का बहुमान करा गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विनय रांका,पारसमल खेतपालिया,भंवर लाल औस्तवाल, उपाध्यक्ष गोतम चौधरी,रविन्द्र मकाणा, चंदूरांका,अशौक बडौला, अंकुश बोहरा, शांति लाल कुकडा, मनीष बंट, विजय औस्तवाल, कैलाश खीचा,हुक्मीचंद औस्तवाल, पंकज डागा,अध्यक्ष प्रवीण बडौला, महिला मंडल की अध्यक्ष आशा बाबेल, रूची कोठारी, मधु मेहता, रिद्धि बोहरा,अनु गुलेछा, किरणमुथा,प्रिति मुथा,सिमा डेढिया,शीलू बोहरा सम्मेत श्रावक श्राविकाओं ने सभी का अथितियों का स्वागत सत्कार किया गया। (यह लेंगे दीक्षा) 1. मुमुक्षु भाई श्री वीरांश जी पितलिया, हैदराबाद 2. मुमुक्षु श्रीमती संगीता जी पितलिया, हैदराबाद 3. मुमुक्षु बहिन सुश्री करुणा जी गुलेच्छा, केतु 4. मुमुक्षु बहिन सुश्री जिया जी कोठारी, बैंगलौर 5. मुमुक्षु बहिन सुश्री काजल जी नाहटा, अतरिया रोड़ प्रवचन पांडाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास गेट नं 33, आर. सी. व्यास कालोनी(धान्धोलाई) भीलवाड़ा (राज) में दीक्षा का कार्यक्रम होगा। राजस्थान मुमुक्षु करुणा जी गुलेछा का करा बहुमान आनंद भवन मे …… सतीशचंद लुणावत,जिला संवाददाता अजमेर, Key Line Times ब्यावर, साधूमार्गि जैन संघ के आचार्य श्री रामेश व उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म सा की महती कृपा से भीलवाड़ा शिखर महोत्सव के दौरान एक साथ 5 दीक्षा होगी। .आचार्य रामेश के मुखारविंद से 7 अक्टूबर को होने वाली एक साथ 5 दीक्षा मे से मुमुक्षु सुश्री करुणा जी सुपुत्री ऊषा हीरालाल गुलेछा के ब्यावर आगमन पर साधुमार्गी जैन संघ,समता महिला मंडल व समता युवा संघ ब्यावर द्वारा मेवाडी गेट स्थित आनंद भवन मे आये मुमुक्षु का साल माला पहनाकर बहुमान किया गया इस दौरान महिला मंडल ने मुमुक्षु के वीर माता पिता उषा हीरालाल का बहुमान करा गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विनय रांका,पारसमल खेतपालिया,भंवर लाल औस्तवाल, उपाध्यक्ष गोतम चौधरी,रविन्द्र मकाणा, चंदूरांका,अशौक बडौला, अंकुश बोहरा, शांति लाल कुकडा, मनीष बंट, विजय औस्तवाल, कैलाश खीचा,हुक्मीचंद औस्तवाल, पंकज डागा,अध्यक्ष प्रवीण बडौला, महिला मंडल की अध्यक्ष आशा बाबेल, रूची कोठारी, मधु मेहता, रिद्धि बोहरा,अनु गुलेछा, किरणमुथा,प्रिति मुथा,सिमा डेढिया,शीलू बोहरा सम्मेत श्रावक श्राविकाओं ने सभी का अथितियों का स्वागत सत्कार किया गया। (यह लेंगे दीक्षा) 1. मुमुक्षु भाई श्री वीरांश जी पितलिया, हैदराबाद 2. मुमुक्षु श्रीमती संगीता जी पितलिया, हैदराबाद 3. मुमुक्षु बहिन सुश्री करुणा जी गुलेच्छा, केतु 4. मुमुक्षु बहिन सुश्री जिया जी कोठारी, बैंगलौर 5. मुमुक्षु बहिन सुश्री काजल जी नाहटा, अतरिया रोड़ प्रवचन पांडाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास गेट नं 33, आर. सी. व्यास कालोनी(धान्धोलाई) भीलवाड़ा (राज) में दीक्षा का कार्यक्रम होगा। Key line times 11 hours ago मुंबई ज्ञानशाला द्वारा नवज्ञा कार्यशाला का सफल आयोजन….सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर, Key Line Times. 2 अक्टूबर बुधवार, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुंबई के तत्वावधान में मुम्बई ज्ञानशाला विभाग द्वारा महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल कालबादेवी के प्रांगण में आचार्य महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री कुलदीप कुमारजी एवं सहवर्ती मुनि श्री मुकुलकुमारजी के सान्निध्य में *”नवज्ञा – नव विचार नव दिशा”* कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की रूपरेखा आंचलिक संयोजिका श्रीमती राजश्री जी कच्छारा,आंचलिक सह संयोजिका अंजु जी चौधरी एवं विभागीय संयोजिका चंचल जी परमार ने की। कार्यक्रम की शुभ शुरुआत मुनिश्री ने नमस्कार महामंत्र से की। परामर्शक मधु जी मेहता ने ध्यान के प्रयोग करवाए। कार्यक्रम के प्रथम चरण में आशुभाषण प्रतियोगिता रखी गयी जिसमे 18 प्रतियोगियों ने भाग लिया, सभी को विषय उसी समय दिए गए । इस प्रतियोगिता में प्रथम – रेखा धाकड़ (सायन कोलीवाड़ा) ,द्वितीय- कविता बदामिया (पालघर) एवं तृतीय – कुसुम हिरण (चेम्बूर) व मीना मेडतवाल (वाशी) ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । आशुभाषण प्रतियोगिता का संचालन समिति सदस्या निर्मला जी मेहता ने किया और उसके निर्णायक की भूमिका मुंबई ज्ञानशाला की दोनों पूर्व आंचलिक संयोजिका श्रीमती निर्मला जी चण्डालिया एवं श्रीमती सुमन जी चपलोत ने निभाई । कार्यक्रम के द्वितीय चरण में महाप्रज्ञ जोन की प्रशिक्षिकाओं ने मंगलाचरण की सुंदर प्रस्तुति दी। श्रद्धेय मुनिश्री कुलदीप कुमारजी ने प्रेरणास्पद शब्दो में ज्ञानशाला के इतिहास पर प्रकाश डाला व नए ज्ञानार्थियों को जोड़ने की प्रेरणा दी। मुनि श्री मुकुल कुमार जी ने नवज्ञा का अर्थ बताते हुए मिच्छामि दुक्कड़, खमत खमणा के अनेक रहस्यों को उद्घाटित किया । प्रत्याख्यान ,प्रायश्चित, सारणा -वारणा ,सूझता असूझता आदि को समझाते हुए भक्तामर के श्लोक व लाभ की सभी को सूक्ष्म जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षिका कैसी हो, प्रशिक्षिका का गृहस्थ रूप कैसा हो आदि तथ्यों को समझाया। मुनिश्री द्वारा प्रदत्त नवरात्रि मंत्रों के जाप का संकल्प मुम्बई ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने लिया। परामर्शक हेमलता जी मादरेचा एवं नीलम जी कोठारी ने इन संकल्पों के लिए नवरात्रि मंत्र आराधना कार्ड बनाया और इस कार्ड द्वारा मुनिश्री के चरण कमलों में संकल्पों की भेंट समर्पित की गई । आंचलिक संयोजिका श्रीमती राजश्री कच्छारा ने स्वागत के स्वरों के साथ अपने भावों को अभिव्यक्त किया। मुंबई सभा के अध्यक्ष श्रीमान माणक जी धींग, महामंत्री दिनेश जी सुतरिया, नवरतन जी गन्ना, महाप्रज्ञ विद्या निधि फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंदनमल जी धाकड़, दक्षिण मुंबई तेरापंथी सभा के अध्यक्ष सुरेश जी डागलिया,उपाध्यक्ष नितेश जी धाकड़, गणपत जी डागलिया, लक्ष्मीलाल जी डागलिया, तेयुप अध्यक्ष गिरीश जी सिसोदिया, महिला मंडल अध्यक्ष वनिता जी धाकड़ के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। तेरापंथ सभा दक्षिण मुंबई के ज्ञानशाला परिवार की तपस्वी प्रशिक्षक बहनों का सम्मान किया गया जिसका नामोल्लेख समिति सदस्य रेखा जी कच्छारा ने किया। विभागीय सह संयोजिका शीतल जी सांखला ने वीडियो प्रतिभागियों का नामोल्लेख किया। सूरत चातुर्मास में ज्ञानकुंज में वीडियो भेजने वाले मुम्बई ज्ञानशाला के भिक्षु, माणकगणी, डालगणी, कालुगणी एवं महाप्रज्ञ ज़ोन को सम्मानित किया गया, साथ ही ज्ञानशाला दिवस पर वीडियो बनाने वाले विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमे प्रथम डालगणी जोन, द्वितीय भारमल जोन व तृतीय जोन मघवागणी जोन रहे। ज्ञानशाला प्रशिक्षक परीक्षा की तैयारी कराने के लिए प्रशिक्षक सपना जी डागलिया ठाणे, रेखा जी धाकड़ सायन कोलीवाड़ा, कुसुम जी हिरण चेंबूर, रत्ना जी कोठारी घाटकोपर , संगीता जी हिरण भायंदर व इंद्रा जी चण्डालिया को सम्मानित किया गया। 100 %उपस्थित रहने वाली ज्ञानशालाओ की प्रशिक्षिकाओ को सम्मानित किया गया और लक्की ड्रॉ भी निकाले गए। कार्यशाला का कुशल संचालन विभागीय सह संयोजिका संगीता जी बाफना एवं समिति सदस्य नयना जी धाकड़ ने किया तथा आभार ज्ञापन समिति सदस्या वनिता जी धाकड़ ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेखा जी खाब्या, कामिनी जी बडाला, रिंकु जी भंसाली, सोनल जी हिंगड़, रमिला जी गन्ना, सुनीता जी कोठारी, मोनिका जी बापना, प्रीति जी एवं दक्षिण मुंबई की प्रशिक्षक बहनों का विशेष सहयोग रहा । राजस्थान मुंबई ज्ञानशाला द्वारा नवज्ञा कार्यशाला का सफल आयोजन….सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर, Key Line Times. 2 अक्टूबर बुधवार, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुंबई के तत्वावधान में मुम्बई ज्ञानशाला विभाग द्वारा महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल कालबादेवी के प्रांगण में आचार्य महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री कुलदीप कुमारजी एवं सहवर्ती मुनि श्री मुकुलकुमारजी के सान्निध्य में *”नवज्ञा – नव विचार नव दिशा”* कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की रूपरेखा आंचलिक संयोजिका श्रीमती राजश्री जी कच्छारा,आंचलिक सह संयोजिका अंजु जी चौधरी एवं विभागीय संयोजिका चंचल जी परमार ने की। कार्यक्रम की शुभ शुरुआत मुनिश्री ने नमस्कार महामंत्र से की। परामर्शक मधु जी मेहता ने ध्यान के प्रयोग करवाए। कार्यक्रम के प्रथम चरण में आशुभाषण प्रतियोगिता रखी गयी जिसमे 18 प्रतियोगियों ने भाग लिया, सभी को विषय उसी समय दिए गए । इस प्रतियोगिता में प्रथम – रेखा धाकड़ (सायन कोलीवाड़ा) ,द्वितीय- कविता बदामिया (पालघर) एवं तृतीय – कुसुम हिरण (चेम्बूर) व मीना मेडतवाल (वाशी) ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । आशुभाषण प्रतियोगिता का संचालन समिति सदस्या निर्मला जी मेहता ने किया और उसके निर्णायक की भूमिका मुंबई ज्ञानशाला की दोनों पूर्व आंचलिक संयोजिका श्रीमती निर्मला जी चण्डालिया एवं श्रीमती सुमन जी चपलोत ने निभाई । कार्यक्रम के द्वितीय चरण में महाप्रज्ञ जोन की प्रशिक्षिकाओं ने मंगलाचरण की सुंदर प्रस्तुति दी। श्रद्धेय मुनिश्री कुलदीप कुमारजी ने प्रेरणास्पद शब्दो में ज्ञानशाला के इतिहास पर प्रकाश डाला व नए ज्ञानार्थियों को जोड़ने की प्रेरणा दी। मुनि श्री मुकुल कुमार जी ने नवज्ञा का अर्थ बताते हुए मिच्छामि दुक्कड़, खमत खमणा के अनेक रहस्यों को उद्घाटित किया । प्रत्याख्यान ,प्रायश्चित, सारणा -वारणा ,सूझता असूझता आदि को समझाते हुए भक्तामर के श्लोक व लाभ की सभी को सूक्ष्म जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षिका कैसी हो, प्रशिक्षिका का गृहस्थ रूप कैसा हो आदि तथ्यों को समझाया। मुनिश्री द्वारा प्रदत्त नवरात्रि मंत्रों के जाप का संकल्प मुम्बई ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने लिया। परामर्शक हेमलता जी मादरेचा एवं नीलम जी कोठारी ने इन संकल्पों के लिए नवरात्रि मंत्र आराधना कार्ड बनाया और इस कार्ड द्वारा मुनिश्री के चरण कमलों में संकल्पों की भेंट समर्पित की गई । आंचलिक संयोजिका श्रीमती राजश्री कच्छारा ने स्वागत के स्वरों के साथ अपने भावों को अभिव्यक्त किया। मुंबई सभा के अध्यक्ष श्रीमान माणक जी धींग, महामंत्री दिनेश जी सुतरिया, नवरतन जी गन्ना, महाप्रज्ञ विद्या निधि फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंदनमल जी धाकड़, दक्षिण मुंबई तेरापंथी सभा के अध्यक्ष सुरेश जी डागलिया,उपाध्यक्ष नितेश जी धाकड़, गणपत जी डागलिया, लक्ष्मीलाल जी डागलिया, तेयुप अध्यक्ष गिरीश जी सिसोदिया, महिला मंडल अध्यक्ष वनिता जी धाकड़ के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। तेरापंथ सभा दक्षिण मुंबई के ज्ञानशाला परिवार की तपस्वी प्रशिक्षक बहनों का सम्मान किया गया जिसका नामोल्लेख समिति सदस्य रेखा जी कच्छारा ने किया। विभागीय सह संयोजिका शीतल जी सांखला ने वीडियो प्रतिभागियों का नामोल्लेख किया। सूरत चातुर्मास में ज्ञानकुंज में वीडियो भेजने वाले मुम्बई ज्ञानशाला के भिक्षु, माणकगणी, डालगणी, कालुगणी एवं महाप्रज्ञ ज़ोन को सम्मानित किया गया, साथ ही ज्ञानशाला दिवस पर वीडियो बनाने वाले विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमे प्रथम डालगणी जोन, द्वितीय भारमल जोन व तृतीय जोन मघवागणी जोन रहे। ज्ञानशाला प्रशिक्षक परीक्षा की तैयारी कराने के लिए प्रशिक्षक सपना जी डागलिया ठाणे, रेखा जी धाकड़ सायन कोलीवाड़ा, कुसुम जी हिरण चेंबूर, रत्ना जी कोठारी घाटकोपर , संगीता जी हिरण भायंदर व इंद्रा जी चण्डालिया को सम्मानित किया गया। 100 %उपस्थित रहने वाली ज्ञानशालाओ की प्रशिक्षिकाओ को सम्मानित किया गया और लक्की ड्रॉ भी निकाले गए। कार्यशाला का कुशल संचालन विभागीय सह संयोजिका संगीता जी बाफना एवं समिति सदस्य नयना जी धाकड़ ने किया तथा आभार ज्ञापन समिति सदस्या वनिता जी धाकड़ ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेखा जी खाब्या, कामिनी जी बडाला, रिंकु जी भंसाली, सोनल जी हिंगड़, रमिला जी गन्ना, सुनीता जी कोठारी, मोनिका जी बापना, प्रीति जी एवं दक्षिण मुंबई की प्रशिक्षक बहनों का विशेष सहयोग रहा । Key line times 2 days ago डॉ. मोहन भागवत ने प्यारेराम प्राचीन मंदिर के किए दर्शन…सतीश चंद लुणावत, जिला संवाददाता अजमेर राजस्थान, Key Line Times. सरसंघचालक ने शाखा के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर आंवला,बिल्वपत्र तथा पीपल आदि के 51 पौधों का किया पौधारोपण नित्य शाखा से ही समाज के लिए योग्य व्यक्ति निर्मित होंगे – मोहन भागवत बारां / 4 अक्टूबर: सतीशचंद लुणावत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत अपने चार दिवसीय बारां प्रवास के दूसरे दिन प्रातः बारां शहर के मांगरोल रोड स्थित प्राचीन प्यारेराम जी मंदिर के देवदर्शन के लिए पहुंचे वहां उन्होंने मंदिर दर्शन के पश्चात इस ऐतिहासिक मंदिर के इतिहास के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की । तीन शताब्दी पुराना है प्यारेराम जी मंदिर का इतिहास जहां महंत श्री प्यारेराम जी ने अनंत भगवान की प्रतिमा स्थापित कर तीन परकोटे वाले विशाल मंदिर का निर्माण करवाया था । देव दर्शन के पश्चात् परिसर में नित्य लगने वाली शिव मंदिर तरुण व्यवसायी शाखा में स्वयंसेवकों के साथ एक घंटे के निश्चित कार्यक्रमों में भाग लिया । शाखा के सभी स्वयंसेवकों ने शारीरिक कार्यक्रम यथा व्यायाम योग, प्रहार, सूर्य नमस्कार , खेल के पश्चात बौद्धिक कार्यक्रमों में सांघिक सुभाषित ,अमृतवचन तथा गीत का गायन किया । जिज्ञासा समाधान में शाखा के स्वयंसेवकों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उतर देते हुए उन्होंने बताया कि भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है , उसको और उन्नत तथा सामर्थ्यवान, बलशाली बनाना है । शाखा से समाज को जोड़ने के विषय में भागवत जी ने सूत्र बताते हुए कहा कि अपरिचित से परिचय बढ़ाना, परिचित को मित्र बनाना, मित्र को स्वयंसेवक बनाना चाहिए । नित्य शाखा से ही समाज के लिए योग्य स्वयंसेवक निर्मित होंगे। शाखा के पश्चात मंदिर परिसर के बाहर स्वयंसेवकों के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया । आंवला, बिल्वपत्र तथा पीपल आदि प्रजाति के 51 पौधे लगाए गए । शाखा के स्वयंसेवकों ने पौधों की सार संभाल का संकल्प भी लिया । इसके पश्चात् शाखा टोली के साथ बैठक हुई । उन्होंने टोली बैठक में शाखा के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की । शाखा में होने वाले एक घण्टे के नियमित कार्यक्रमों के विषय पर विस्तृत चर्चा भी की । राजस्थान डॉ. मोहन भागवत ने प्यारेराम प्राचीन मंदिर के किए दर्शन…सतीश चंद लुणावत, जिला संवाददाता अजमेर राजस्थान, Key Line Times. सरसंघचालक ने शाखा के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर आंवला,बिल्वपत्र तथा पीपल आदि के 51 पौधों का किया पौधारोपण नित्य शाखा से ही समाज के लिए योग्य व्यक्ति निर्मित होंगे – मोहन भागवत बारां / 4 अक्टूबर: सतीशचंद लुणावत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत अपने चार दिवसीय बारां प्रवास के दूसरे दिन प्रातः बारां शहर के मांगरोल रोड स्थित प्राचीन प्यारेराम जी मंदिर के देवदर्शन के लिए पहुंचे वहां उन्होंने मंदिर दर्शन के पश्चात इस ऐतिहासिक मंदिर के इतिहास के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की । तीन शताब्दी पुराना है प्यारेराम जी मंदिर का इतिहास जहां महंत श्री प्यारेराम जी ने अनंत भगवान की प्रतिमा स्थापित कर तीन परकोटे वाले विशाल मंदिर का निर्माण करवाया था । देव दर्शन के पश्चात् परिसर में नित्य लगने वाली शिव मंदिर तरुण व्यवसायी शाखा में स्वयंसेवकों के साथ एक घंटे के निश्चित कार्यक्रमों में भाग लिया । शाखा के सभी स्वयंसेवकों ने शारीरिक कार्यक्रम यथा व्यायाम योग, प्रहार, सूर्य नमस्कार , खेल के पश्चात बौद्धिक कार्यक्रमों में सांघिक सुभाषित ,अमृतवचन तथा गीत का गायन किया । जिज्ञासा समाधान में शाखा के स्वयंसेवकों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उतर देते हुए उन्होंने बताया कि भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है , उसको और उन्नत तथा सामर्थ्यवान, बलशाली बनाना है । शाखा से समाज को जोड़ने के विषय में भागवत जी ने सूत्र बताते हुए कहा कि अपरिचित से परिचय बढ़ाना, परिचित को मित्र बनाना, मित्र को स्वयंसेवक बनाना चाहिए । नित्य शाखा से ही समाज के लिए योग्य स्वयंसेवक निर्मित होंगे। शाखा के पश्चात मंदिर परिसर के बाहर स्वयंसेवकों के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया । आंवला, बिल्वपत्र तथा पीपल आदि प्रजाति के 51 पौधे लगाए गए । शाखा के स्वयंसेवकों ने पौधों की सार संभाल का संकल्प भी लिया । इसके पश्चात् शाखा टोली के साथ बैठक हुई । उन्होंने टोली बैठक में शाखा के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की । शाखा में होने वाले एक घण्टे के नियमित कार्यक्रमों के विषय पर विस्तृत चर्चा भी की । Key line times 2 days ago