स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों का नाम बदलेगा, ब्रांडिंग में भी होगा बदलाव, जिले 325 चिकित्सा संस्थान पर होगे ब्रांडिग कार्य – गुप्ता
डूंगरपुर, 14 दिसम्बर। जिले में अब स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों का नाम और ब्रांडिंग में बदलाव किया जाएगा। स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र अब आरोग्य मंदिर होंगे और इनका रंग हल्का पीला होगा। सभी स्तर पर आरोग्यं परमं धनम भी लिखा जाएगा। इस संबंध में केन्द्र व राज्य सरकार से गाइडलाइन प्राप्त हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अलंकार गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों (एचडब्लूसी) का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर किया जाएगा। इसके अलावा उन पर नियमानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र भी अंकित होगा, साथ ही ब्लॉक और जिले का नाम भी लिखा जाएगा रहा है। इस संबंध में सभी बीसीएमओ को ब्रांडिंग कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए 31 दिसम्बर तक फोटो को आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोर्टल पर अपलोड करवाने के निर्देश दिए जा चुके है। जिसके तहत जिले में कर्लर ब्रांडिंग का कार्य भी प्रारम्भ किया जा चुका है।